Site iconSite icon Tezkhabar24.com

केबीसी की हॉट सीट पर बैठी एमपी की महिला पुलिस अधिकारी निमिशा अहिरवार

केबीसी की हॉट सीट पर बैठी एमपी की महिला पुलिस अधिकारी निमिशा अहिरवार
पहले दिन के शो में जीते 1.60 लाख, आज फिर शो में खेलती आएंगी नजर
तेज खबर 24 सागर।


टीबी के बहुचर्चित शो केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने का सफर एमपी के सागर की महिला पुलिस अधिकारी ने तय किया है।
छोटे पर्दे पर चलने वाले सोनी टीबी चैनल में प्रसारित होने वाले इस शो में महिला पुलिस अधिकारी निमिशा अहिरवार बुधवार को हॉट सीट पर नजर आई।
बुधवार को शो के पहले दिन निमिशा ने खेलते हुये 1 लाख 60 हजार की रकम जीती है जबकि शो का बचा हुआ खेल आज प्रसारित होगा।
बता दें कि इस महिला पुलिस अधिकारी के कंधो में डयूटी के साथ साथ घर परिवार और ढेड़ साल के बच्चे की जिम्मेदारी है इन सब के बीच निमिशा ने समय निकालकर केबीसी तक पहुंचने की तैयारी की और आज वह अपने उस मुकाम पर पहुच चुकी है जहां वह खुद को देखना चाहती थी।

आपको बता दें कि निमिशा अहिरवार वर्ष 2015 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट हुई थी जहां ट्रेनिंग के बाद सागर में ही पोस्टिंग हो गई और वह अपने पूरे परिवार के साथ सागर में रहती है।

बातचीत के दौरान निमिशा ने बताया कि केबीसी में रजिस्ट्रेशन के बाद 22 मई को उन्हें फोन आया।
उन्होंने बताया कि पहला कॉल आने पर लगा कि कोई फ्रॉड काल है लेकिन जब इंटरव्यू के लिये कहा गया तो बात समझ आई और 29 जून को भोपाल में इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन हुआ और 25 अगस्त तक वह हॉट सीट तक पहुंच गई।


बता दें कि बुधवार को आधा शो प्रसारित होने के बाद आज एक बार फिर आंगे का खेल प्रसारित होगा जिसमें आज एक बार फिर सागर की महिला पुलिस अधिकारी निमिशा केबीसी की हॉट सीट पर नजर आएगी।

Exit mobile version