Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में नशेड़ियों का हंगामा: होटल में मचाया उत्पाद, थाने के कांच तोडे़ और पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ी

तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आए दो भाइयो ने जमकर मचाया उत्पाद
तेज खबर 24 रीवा।
शहर के होटल समदड़िया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो नशेड़ी भाइयों ने उत्पाद मचाते हुये ना सिर्फ होटल में हंगामा किया बल्कि थाने के भीतर का कांच तोड़ दिया। हद तो तब हो गई जब उन्होंने समझाइस दे रहे पुलिसकर्मियों के साथ छीनाझपटी करते हुये उनकी वर्दी तक फाड़़ दी। रात के वक्त हंगामा बढता देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गया जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनका मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।


घटना रविवार की रात शहर के समान थाने के बगल में संचालित होटल समदड़िया की है। जानकारी के मुताबिक होटल समदड़िया में रविवार को तिलकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित था। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रोहित और पुष्पेन्द्र द्विवेदी नाम के दो भाई होटल परिसर में बैठकर शराब पी रहे थे जिसका अतिथि पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो हंगामा हो गया। शराब के नशे में चूर दोनों भाइयों ने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि मारपीट करने पर उतारु हो गए। होटल में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास किया तो उत्पात मचा रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी झूमाझटकी की जिस दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फट गई।

देर रात विवाद को बढ़ता देख मौके पर शहर के अन्य थानों का भी बल पहुंच गया और हंगामा करने वालों को थाने ले गया लेकिन नशेड़ियों ने थाने में भी हंगामा किया और खिड़की के कांच को तोड़ दिया। पुलिस ने फिलहाल मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनका मेडिकल परीक्षण कराकर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

Exit mobile version