Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में भीषण BUS ACCIDENT : 3 बच्चों समेत 22 की मौत, 50 फिट ऊंची पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरी बस….

50 से अधिक लोग थे बस में सवार, 30 लोग बताए गए घायल, पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज ने जताया दुख
तेज खबर 24 एमपी।


मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार की सुबह भीसण बस हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस 50 फिट ऊंची पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में जा गिरी। अचानक हुये इस हादसे में 3 बच्चों समेत 22 लोगों के मौत की खबर है जबकि 30 यात्री घायल बताए जा रहे है। हादसे के बाद से लगातार स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। इधर हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर सीएम शिवराज ने गहरा दुख जताते हुये म्रतक परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है और प्रदेश सरकार की ओर से म्रतकों के परिवार के साथ साथ घायलों के लिये मुआवजे का ऐलान किया है।


दरअसल यह भीसण बस हादसा खरगोन जिले के डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल पर सुबह 8 से 9 बजे के बीच हुआ। स्थानीय लोगों की मांने तो मां शारदा ट्रेवल्स की बस में 50 से 60 लोग सवार थे। बस पुल के उपर से गुजरते वक्त अचानक से अनियंत्रित हुई और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुये नीचे जा गिरी। नदी सूखी होने के कारण बस के गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और कांच को तोड़कर बस के अंदर फंसे हुये लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय जिला प्रशासन ने अब तक 22 लोगों के मौत की पुष्टि की है जिनमें से 15 से अधिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि कुछ की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई।


बताया गया है कि बस खरगोन के बेजापुर से इन्दौर जा रही थी। हादसा कैसे हुआ यह अभी साफ नहीं हो सका है। प्रथम द्रष्टया हादसे की वजह चालक को झपकी लग जाना बताया जा रहा है। फिलहाल प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है तो वहीं परिवहन मंत्री ने बस का फिटनेस और रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। मध्यप्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4.4 लाख रुपएए गंभीर रूप से घायलों को 50.50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25.25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया।

Exit mobile version