आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को मिली थी गड़बड़ी की शिकायत…
तेज खबर 24 रीवा।
रोवा कलेक्टर प्रतिभा पाल इन दिनों एक्शन मूड में है। हाल ही में भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया जिस दौरान गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर बड़ा एक्शन लेते हुए राशन दुकान विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।कलेक्टर की इस कार्रवाई से अब जिले के उन विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है जिनके द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी की जाती है।
दरअसल कलेक्टर प्रतिभा पाल ने विगत दिवस विकासखण्ड मऊगंज के भ्रमण के दौरान आकस्मिक रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकान शिवपुरा नेबूहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर दुकान की जांच करायी गयी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता लोकेश सिंह द्वारा उपभोक्ताओं को नियमित खाद्यान्न वितरित न करने, स्टाक में हेराफेरी करने पर कलेक्टर ने विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं भारतीय दण्ड संहिता के तहत थाना लौर में विगत 9 मई को एफआईआर दर्ज करायी गयी। कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण में कोई भी अनियमितता बर्दास्त नहीं की जायेगी। वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।