घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण कर आरोपी ने जंगल में घटना को दिया अंजाम
तेज खबर 24 सीधी।
सीधी जिले में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार की देर शाम रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र की है। आरोपी युवक ने बच्ची का अपहरण कर बस्ती से लगे जंगल में घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई है। इधर घटना के बाद मासूम बच्ची की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत में सुधार बताया गया है।
मंगलवार की शाम बच्ची बस्ती में खेल रही थी। इसके बाद वह गायब हो गई। रात करीब 8 बजे तक बच्ची जब घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बस्ती एवं गांव में जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिवार के सदस्य रात करीब 11 बजे बस्ती से लगे जंगल में उसकी तलाश करने गए, जहां बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। जब परिजन पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया। परिजनों ने जब बच्ची से पूछा तो उसने पूरी घटना बयां की। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ बच्ची को महिला थाना भिजवाया, जहां महिला पुलिस द्वारा बच्ची की हालत को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार उपचार के बाद बच्ची की हालत में सुधार है। महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के साथ घटना कारित करने वाले युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई गई है। उसके विरुद्ध भादवि की धारा 363ए376ए बी तथा पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।