जबलपुर से प्रयागराज जाते समय हुआ रीवा कटरा में हुआ हादसा, अचानक मवेशी आ जाने से पलटा वाहन
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा प्रयागराज हाइवे मार्ग पर आज सुबह एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार तूफान वाहन अचानक से सामने आए मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान वाहन में सवार आधा दर्जन लोग घायल हुये है जिनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का शिकार हुये लोग एक ही परिवार के है जो जबलपुर से अस्थियां लेकर विसर्जन के लिये प्रयागराज जा रहे थे। फिलहाल घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की आज सुबह तकरीबन 6 बजे रीवा प्रयागराज हाइवे मार्ग स्थित कटरा के समीप तेज रफ्तार तूफान वाहन अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन सवार लोगों की मांने तो हादसा अचानक से मवेशी के सामने आ जाने की वजह से हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य करते हुये घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है।
बताया गया कि हादसे का शिकार हुये लोग जबलपुर के रहने वाले है जो कि अस्थि विसर्जन के लिये प्रयागराज जा रहे थे। हादसे में जिस व्यक्ति की अस्थि लेकर परिजन विसर्जन करने के लिये जा रहे थे उसकी पत्नी व 1 साल का बच्चा भी घायल हुआ है। इनके अलावा घायलों में संगीता बाई बाल्मीक, कुमार धुर्वे, हरवंश बाल्मीक, रामदास बाल्मीक शामिल है। उक्त सभी घायलों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।