भोपाल और रायसेन के 3 ठिकानों पर रेड, शुरुआती जांच में ही मिली करोड़ों की सम्पत्ति…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्य प्रदेश में 30 हजार की सैलरी पाने वाली एक महिला अफसर लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन निकली। महिला अफसर ने अपनी इनकम से कई गुना ज्यादा संपत्ति हासिल कर रखी है। उसने राजधानी भोपाल जैसे महानगर में बांगला और फार्म हाउस बनाने के साथ-साथ लग्जरी कार भी खरीद रखी थी। इसके अलावा घर में 30 लाख कीमती एलईडी लगा रखी थी। इतना ही नहीं महिला अफसर ने अपने फार्म हाउस में देसी और विदेशी ब्रीड के डॉग्स पाल रखे थे। खास बात तो यह है कि महिला अफसर खुद को आईपीएस बताती थी और बंगले के कर्मचारियों से बात करने के लिए वह वॉकी टॉकी का भी यूज करती थी।
दरअसल यह खुलासा गुरुवार को लोकायुक्त द्वारा महिला अफसर के तीन अलग-अलग ठिकानों में की गई छापेमारी कार्रवाई के दौरान हुआ है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में संविदा प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के ठिकानों पर गुरुवार को लोकायुक्त का छापा पड़ा है। भोपाल के बिलखिरिया स्थित आवास, फार्म हाउस समेत तीन ठिकानों पर सुबह 6 बजे से लोकायुक्त की टीम सर्च कर रही है।
बताया जाता है कि मीणा की मंथली सैलरी 30 हजार रूपये है और अब तक की जांच में 7 करोड़ रुपए कीमत की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। यह आय 232% ज्यादा बताई जा रही है। भोपाल के बिलखिरिया में हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम 20 हजार वर्ग फीट जमीन खरीद रखी है, इस पर एक करोड़ की लागत से आलीशान बंगला बनवाया गया है।
इसके अलावा भोपाल, रायसेन और विदिशा के कई गांव में भी जमीन खरीद जाने के दस्तावेज मिले हैं। वहीं हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट खरीदी के भी डाक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं। मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। मामले में लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया है कि हेमा मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस किया गया है और विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम भोपाल से सर्च वारंट लेकर कार्रवाई की जा रही है।