Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पत्नी को दामाद की बाहों में देख पति हुआ आग बबूला, फिर गुस्से में उठाया यह बड़ा कदम….

5 बच्चों की मां दामाद को दे बैठी दिल और रिश्ते की मर्यादा को कर दिया तार तार…
तेज़ खबर 24 छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सास और दामाद के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है यहां 5 बच्चों की मां अपने ही बेटे समान दामाद को दिल दे बैठी। इधर दमाद ने भी रिश्ते की मर्यादा को नजरअंदाज करते हुए मां समान सास साथ के साथ नाजायज संबंध बना डाले। सास और दामाद का नाजायज रिश्ता उस वक्त सामने आ गया जब पति ने पत्नी को अपने ही दामाद की बाहों में देख लिया। आगबबूला हुए पति ने पहले तो पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करते हुए उसकी हत्या कर डाली इसके बाद दामाद पर ही कुल्हाड़ी से कई बार की है और उसे मरा हुआ समझकर वापस लौट गया लेकिन दमाद की सांसे चल रही थी और उसे समय रहते अस्पताल ले जाया गया।

दरअसल यह सनसनीखेज मामला बिलासपुर के जूनापारा चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सालहेडबरी बगगुडवा पारा में रहने वाले चंदन मिश्रा पैसे से किसान है। चंदन गांव में अपनी पत्नी अमरीका बाई सहित तीन बेटी और दो बेटों के साथ रहता था। चंदन की बड़ी बेटी ललिता की शादी जूनापारा के ही ग्राम घूमा निवासी संजू मेश्राम नाम के शख्स से हुई थी। संजू का अक्सर अपने ससुराल आना जाना हुआ करता था इस बीच संजू और उसकी साथ अमरीका बाई के बीच नज़दीकियां बढ़ गई। हालांकि इस बात की भनक जब पति को हुई तो उसने पत्नी को दामाद से दूर रहने की समझाइस थी, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।

बीते दिवस बुधवार की सुबह अमरीका बाई खेत की रखवाली करने बाड़ी में गई थी। इस बीच दोपहर में अचानक पति चंदन भी वहां जा पहुंचा, जहां उसने पत्नी को दामाद के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसके होश उड़ गए। गुस्से से आगबबूला हुए पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर के उसे मार डाला और अपने दामाद की भी हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी से कई वार किए और उसे अधमरा समझकर वह मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दामाद को जीवित हालत में देखा तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में घटना के बाद से फरार हुए आरोपी की तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version