Site iconSite icon Tezkhabar24.com

SATNA के जंगल में मिला मानव कंकाल लाया गया REWA, धड़ से अलग मिली खोपड़ी, एक हाथ और पैर गायब…

हत्या कर शव को जंगल में ठिकाने लगाने की आशंका, कंकाल में फंसा मिला पैंट, पास ही पड़ी मिली टीशर्ट
तेज खबर 24 सतना रीवा।


सतना जिले के जंगल में मानव कंकाल मिलने का मामला प्रकाश में आया है। कंकाल काफी पुराना है जिस वजह से मरने वाले की पहचान करना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती है। हालाकि कंकाल मिलने के बाद ही यह स्पष्ट हो गया है कि कंकाल किसी पुरुष का है क्यों कि कंकाल के साथ पैंट लिपटा मिला है और पास में ही एक टीशर्ट भी पड़ी मिली है।
पुलिस को यह नरकंकाल अलग टुकड़ों में मिला है जिसके कुछ अंग अभी भी गायब है जबकि खोपड़ी धड़ से अलग पड़ी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और कंगाल को जांच के लिये रीवा मेडिकल कालेज भेजा है।


दरसल मानव कंकाल मिलने का यह मामला सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के मटुहा हार स्थित जंगल का है। पुलिस को जंगल में एक मानव कंकाल मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक सूनसान जगह पर कंकाल पड़ा हुआ था जिससे एक हाथ और एक पैर गायब था जबकि तलाश करने पर खोपड़ी दूर पड़ी मिली। पुलिस ने फारेंसिक टीम की मादद से कंकाल को एकत्रित कराया और मौके का परीक्षण करने बाद कंकाल को फारेंसिक जांच के लिये श्याम शाह मेडिकल कालेज रीवा भेजा है।


पुलिस को कंकाल के साथ एक पैंट लिपटा मिला व पास में ही टीशर्ट पड़ी मिली है जिससे यह तो साफ जाहिर होता है कि कंकाल किसी पुरुष का है। पुलिस की मांने तो कंकाल काफी पुराना है जिससे उसकी पहचान नहीं की जा सकी है लेकिन जिस परिस्थितियों में कंकाल पड़ा मिला है उससे हत्या की ज्यादा आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मृतक कौन है यह जानने के लिये पुलिस ने थानों में दर्ज गुमशुदा व्यक्तिों के संबंध में जानकारी जुटाने में जुट गई है।

Exit mobile version