Site iconSite icon Tezkhabar24.com

अनोखी शादी : दो बहनों नें एक ही शख्स से रचाई शादी, वजह ऐसी जिसे जानकर हर कोई कर रहा तारीफ…

अनोखे विवाह में परिवार और समाज के लोग खुशी-खुशी हुए शामिल, दूल्हे के फैसले जमकर हो रही सराहना…
तेज खबर 24 राजस्थान।
समाज में अक्सर ऐसी शादियों की आलोचनाएं होती हैं जिनमें एक दूल्हा दो लड़कियों के साथ विवाह रचाता है, लेकिन इस बार कुछ ऐसे ही विवाह के बाद लोग आलोचना की जगह उसकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। दरअसल दो सगी बहनों की शादी एक ही शख्स के साथ होने के पीछे बेहद ही चौका देने वाली वजह निकलकर सामने आई है जिसे जानने के बाद लोग दूल्हा और दुल्हन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मामला राजस्थान के टोंक जिले का है जहां एक युवक के साथ दो सगी बहनों की शादी का अनोखा मामला प्रकाश में आया है खास बात यह है कि इस शादी में बकायदा कार्ड बांटे गए और दोनों ही परिवारों के लोग खुशी खुशी शादी में शामिल भी हुए।

बता दें कि इस अनोखी शादी के पीछे की जो वजह है वह दो बहनों के बीच का प्यार और स्नेह है। शादी से पहले दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिवार के सामने ऐसी शर्त रखी कि उसे सुनकर वह हैरान रह गए लेकिन बाद में सोच विचार करने पर उन्होंने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। दरअसल दुल्हन की शर्त थी कि उसकी छोटी बहन मानसिक रूप से कमजोर है और वह अपनी बहन से बेहद ही ज्यादा स्नेह रखती है और शादी के बाद भी वह उसे अकेला नहीं छोड़ना चाहती और उसकी देखभाल करना चाहती है। उसने शर्त रखी कि वह उसी युवक से शादी करेगा जो उन दोनों बहनों के साथ एक साथ विवाह रचाएगा। दूल्हे और दूल्हे के परिवार ने जब इन दोनों ही बहनों के बीच अटूट स्नेह को देखा तो उन्होंने शादी के लिए हां कर दी और दोनों ही परिवारों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी का आयोजन किया गया।

जानकारी के मुताबिक यह अनोखा मामला टोंक जिले के उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़िया गांव का है। यहां रहने वाले हरिओम मीणा नाम के शख्स ने सीदडा गांव में रहने वाली कांता मीणा और उसकी छोटी बहन के साथ एक साथ शादी रचाई है। यह शादी बीते 5 मई को पूरे धूमधाम के साथ संपन्न कराई गई है। दुल्हन कांता ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन सुमन को अपने साथ बचपन से ही रखती आई है, ऐसे में वह नहीं चाहती थी कि उसका विवाह कहीं और हो और उसे उसके मानसिक रोग के कारण उपहास का शिकार होना पड़े। इसलिए उसने सोच रखा था कि वह उसी शख्स से शादी करेगी जो उन दोनों बहनों के साथ विवाह करेगा और ऐसे में हरिओम ने इस शादी को मंजूरी दी और दोनों ही बहनों के साथ शादी रचा ली।

Exit mobile version