शहर के रतहरा से पति-पत्नी को किडनैप कर जबलपुर की ओर भाग रहे थे अपहरणकर्ता, सतना के अमदरा में पकड़ी गई कार…
तेज खबर 24 रीवा सतना।
रीवा शहर में दिनदहाड़े पति-पत्नी के किडनैपिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गांव से हाथों में सवार होकर शहर पहुंचे पति पत्नी को कार सवारों ने किडनैप कर लिया और फिर हाईवे मार्ग होकर जबलपुर की ओर भाग खड़े हुए। इस घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई जब ऑटो चालक ने पति पत्नी के अपहरण की सूचना कंट्रोल रूम को दी। हरकत में आई रीवा पुलिस जब तक नाकेबंदी कर आती तब तक अपहरणकर्ता रीवा से निकल चुके थे जिसके बाद सतना पुलिस की मदद दी गई और अपहरणकर्ताओं को सतना के ही अमदरा के पास पकड़ लिया गया। पुलिस ने कार में सवार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से अमृत हुए पति पत्नी को मुक्त कराया है जिसके बाद अब आरोपियों और पीड़ित दंपत्ति को पुलिस द्वारा रीवा लाया जा रहा है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में अपहरण की वजह पीड़ित और आरोपी के बीच पैसों का लेनदेन था जिसके चलते पति और पत्नी दोनों के किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया गया।
दरअसल शहर में दिनदहाड़े हुए पति पत्नी के अपहरण की है घटना समान थाना क्षेत्र स्थित रतहरा के समीप की बताई गई है। पुलिस के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी थी। ऑटो चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देते हुए बताया कि उसकी आटो में सवार पति पत्नी को कार सवार कुछ बदमाशों के द्वारा किडनैप कर लिया गया है। सूचना मिलते ही एसपी विवेक सिंह अलर्ट मोड पर आ गए और पुलिस की टीमों को अपहरणकर्ताओं के पीछे दौड़ा दिया। हालांकि पुलिस के हरकत में आने से पहले अपहरणकर्ता शहर से काफी दूर निकल चुके थे इसके बाद पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ताओं की कार जबलपुर की ओर जा रही है जिसके बाद एसपी विवेक सिंह ने सतना एसपी आशुतोष गुप्ता से संपर्क साधा और सतना पुलिस की मदद से जबलपुर मार्ग में घेराबंदी कराई गई और रीवा के साथ-साथ सतना पुलिस ने संयुक्त रूप से अमदरा टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी करते हुए अपहरणकर्ताओं की कार को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से कार में सवार 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जिनमें एक अपहरणकर्ता नाबालिग बताया गया है जबकि किडनैप हुए पति पत्नी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया गया।
ऐसे हुआ पति पत्नी का अपहरण
घटना के संबंध में पुलिस ने अब तक जो जानकारी निकाली है उसके मुताबिक मनगवां थाना क्षेत्र स्थित ग्राम साहेबा निवासी धीरेंद्र तिवारी पिता लव कुश तिवारी उम्र 26 वर्ष अपनी पत्नी अंजली तिवारी के साथ आटो में सवार होकर गांव से शहर पहुंचा था। पीड़ित पति पत्नी जैसे ही शहर के रतहरा के समीप पहुंचे तभी काले रंग की कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने उन्हें जबरन ऑटो से बाहर निकाल कर अपनी कार में बैठा लिया और मौके से भाग खड़े हुए। इस पूरे घटनाक्रम को ऑटो चालक ने अपनी आंखों से देखा और प्रत्यक्षदर्शी बनकर उसने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने न सिर्फ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया बल्कि उनके चंगुल से अप्रहत हुए पति पत्नी को सकुशल बरामद कर लिया है।
पैसों का लेनदेन बनी अपहरण की वजह
पुलिस के मुताबिक अपहरण में शामिल आरोपी हर्षवर्धन सिंह व किडनैप हुए पीड़ित पति धर्मेंद्र के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद था। जिसके चलते आरोपी ने अपने साथियों के साथ धर्मेंद्र को किडनैप करने की योजना बनाई और जब वह अपनी पत्नी के साथ शहर पहुंचा तो योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों ने ना सिर्फ धर्मेंद्र को ही निशाना बनाया बल्कि उसकी पत्नी को भी किडनैप कर लिया। पुलिस फिलहाल आरोपियों को रीवा लाने के बाद अब आगे की पूछताछ करेगी।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने पति पत्नी के किडनैपिंग के मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें हर्षवर्धन सिंह पिता विजय सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी रतहरा रीवा, अमन मिश्रा पिता नागेंद्र मिश्रा उम्र 21 वर्ष निवासी रतहरा, आदित्य विक्रम सिंह पिता धीरेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी रामनई थाना रायपुर कर्चुलियान रीवा, पंकज शर्मा पिता रामदास शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बांस घाट थाना सिविल लाइन रीवा सहित एक 17 वर्षीय किशोर शामिल है।