Site iconSite icon Tezkhabar24.com

PM MODI ने देश के 71206 और प्रदेश के 241 युवाओं को वर्चुअली अपाॅइंटमेंट लेटर बांटा…

राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित हुआ रोजगार मेला, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया हुए शामिल
तेज खबर 24 एमपी।


प्रधानमंत्री ने मंगलवार को देशभर के 71206 नवनियुक्त युवाओं को वर्चुअली अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। इन युवाओं की भर्ती केंद्र सरकारए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों में की गई है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। देशभर में 45 जगह रोजगार मेले आयोजित हुए। भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। यहां मध्यप्रदेश के 241 नवनियुक्त युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज सरकारी नौकरियों के फॉर्म में डॉक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करना भी पर्याप्त होता है। पहले लाइन में लगे रहो, अटेस्ट कराओ, फिर आवेदन डाक से भेजा जाता था। गारंटी भी नहीं होती थी कि आवेदन पहुंचेगा भी या नहीं। आज आवेदन से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रकिया ऑनलाइन हो गई है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी खत्म हो गए हैं। इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार और भाई.भतीजावाद खत्म हुआ है।


प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं से कहा, आप सभी को ये नियुक्ति पत्र कड़ी मेहनत से मिला है, इसके लिए मैं आपको और आपके परिवार को बधाई देता हूं। बीते 9 वर्षों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है।

Exit mobile version