Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में गैस सिलेण्डर से लोड टै्रक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई युवक की मौत

रीवा में गैस सिलेण्डर से लोड टै्रक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई युवक की मौत
शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र बोदाबाग के समीप हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में आज सुबह गैस सिलेण्डर से लोड टै्रक्टर के चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया है। यहां टैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना आज सुबह शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र बोदाबाग स्थित नीम चौराहे के समीप की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने टै्रक्टर को जप्त कर लिया है और म्रत हुये बाइक सवार युवक के शव को पीएम के लिये अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस के मुताबिक हादसे में म्रतक की पहचान मनकहरी निवासी शिवकुमार तिवारी के रुप में की गई है जो बाइक से शहर की ओर आ रहा था।
बताया गया कि ट्रैक्टर रसोई गैस सिलेण्डर लोडकर शहर से बोदाबाग की ओर जा रहा था तभी नीम चौराहे के समीप विपरीत दिशा से आ रहा बाइक सवार ट्रैक्टर से जा टकराया जिस दौरान टै्रक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय पुलिस ने सिलेण्डर से लोड ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है जबकि ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार बताया गया है वहीं म्रतक के शव को पीएम के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

Exit mobile version