Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में बारातियों से भरा वाहन पल्टा : बारात से बाजार करनें जा रहे बाराती हुए सड़क हादसे का शिकार…

हनुमना थाना क्षेत्र में हुई घटना, वाहन में 10 लोग थे सवार, आधा दर्जन हुए घायल…
तेजखबर 24 रीवा।
जिलों के हनुमाना थाना क्षेत्र में बारातियो से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बाराती वाहन में सवार होकर बाजार करने जा रहे थे तभी रास्तों में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। अचानक हुए इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को हनुमाना सिविल अस्पताल भेजा जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है। हालांकि हादसा कैसे हुआ अभी साफ नहीं हो सका है पुलिस ने फिलहाल हादसे की वजह को जानने मामले को जांच में लिया है।

हनुमना थाना के ग्राम अदवा हरदी में बारात आई हुई थी जहां से कुछ बाराती आज सुबह वाहन में सवार होकर हनुमाना बाजार जा रहे थे और वह जैसे ही वह हनुमाना बाजार के समीप पहुंचे तभी अचानक से पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान वाहन में सवार बारातियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसा होते ही स्थानीय लोग वाहन की ओर दौड़े और वाहन में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को हनुमना के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को चिकित्सकों ने रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि हादसे में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जबकि वाहन में 10 लोग सवार थे। हालांकि हादसा कैसे हुआ यह अभी साफ नहीं हो सका है। हादसे की वजह को जानने के लिए पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version