Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में मिक्चर मशीन की चपेट में आए युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ नें किया चक्काजाम…

सड़क निर्माण के लिए लाई जा रही थी मिक्चर मशीन, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा…
तेजखबर 24 रीवा।
रीवा के शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए लाइ जा रही मिक्सर मशीन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। आपसे के बाद थाने लोगों में आक्रोश भड़क उठा और शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों की मांग थी की चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हो और पीड़ित के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए। चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और उनकी उचित मागो पर अमल करने का आश्वासन भी दिया है।


हादसा मंगलवार को आज शहर से सटे चोरहटा थाना के लखौरी बाग में हुआ, जहां सड़क का निर्माण करने के लिए लाई जा रही मशीन की चपेट में आने से स्थानीय 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों चोरहटा से लाखौरी बाग तक सड़क के निर्माण का कार्य चल रहा है और इसी सड़क के निर्माण कार्य के लिए लाई गई मिक्चर मशीन की चपेट मे आने से स्थानीय युवक पुनीत पटेल पिता रामचरित पटेल उम्र 25 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने देखते ही देखते चक्काजाम कर दिया।


मौके पर पहुंची चोरहटा सहित सिटी कोतवाली पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाइस देकर शांत कराया और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो मिक्चर मशीन को लेकर जा रहा चालक शराब के नशे में था और काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिसके चलते यह सड़क हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और मौके से फरार चालक की तलाश कर रही है।

Exit mobile version