Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA का युवक स्पा की आड़ में SATNA में चला रहा था देह व्यापार की दुकान, पुलिस की रेड में पकड़े गए युवक युवतियां

सिंगरौली, शहडोल के बाद सतना के स्पा सेंटरों में पुलिस नें डाली रेड, सभी तार रीवा से जुड़े
तेज खबर 24 सतना रीवा।
विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली में हुई छापामारी के बाद एक्शन में आई सतना पुलिस ने भी सतना शहर और मैहर में चल रहे स्पा सेंटरों पर दबिश दी। मैहर में तो पुलिस के पहुंचने के पहले ही सेंटर पर ताला लटका दिया गया। लेकिन सतना के एक सेंटर में तीन युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया। इस सेंटर से पुलिस को कुछ गर्भनिरोधक गोलियों समेत अन्य दवाइयां और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। सेंटर संचालक और उसके सहयोगी को भी हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक्शन में आई सतना पुलिस ने सतना शहर में पन्ना रोड उमरी स्थित बुद्धा थाई स्पा एंड मसाज सेंटर में शाम के वक्त दबिश दे दी। जिस वक्त पुलिस यहां पहुंची, तो सेंटर में तीन युवक और तीन युवतियां अलग-अलग चेंबरों में मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। तलाशी के दौरान सेंटर में पुलिस को गर्भ निरोधक गोलियों के साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।

उमरी में यूनियन बैंक की बिल्डिंग के ऊपरी तल पर इस स्पा सेंटर का संचालन अंकुर प्रजापति निवासी जयस्तंभ चौक रीवा कर रहा था। जबकि उसने शिवम केवट निवासी झिन्ना रामनगर सतना को सहायक बना रखा था। पुलिस ने युवक-युवतियों समेत अंकुर और शिवम को भी हिरासत में ले लिया। छापामारी करने गई पुलिस टीम इन सब को अपने साथ थाना ले गई। सेंटर से पकड़े गए युवकों की पहचान भी पुलिस ने गुप्त रखी है।

सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उमरी स्थित बिल्डिंग में संचालित बुद्धा थाई स्पा सेंटर में अनैतिक और आपत्तिजनक गतिविधियो के बारे में शिकायते मिली थीं। मंगलवार को पुलिस ने इस सेंटर में छापामारी कर संचालक अंकुर और उसके सहायक शिवम के अलावा तीन युवकों और तीन युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। जिसमे एक युवती रीवा की भी शामिल है, यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलता पकड़ा गया है।

सेंटर में यौन शक्तिवर्धक बताई जाने वाली दवाइयां भी मिली हैं। संचालक और सहायक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। सीएसपी ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियां रीवा सहित बाहर की रहने वाली हैं। बता दें कि सतना शहर में कई स्थानों पर ऐसे सेंटर संचालित हैं। पुलिस की एक टीम ने मैहर में भी कटनी रोड पर संचालित थाई स्पा सेंटर में भी दबिश दी। लेकिन यहां पुलिस के पहुंचने के पहले ही ताला लटका दिया गया लिहाजा पुलिस को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि पुलिस का दावा है कि आसपास के जिलों में हुई कार्रवाई से डर कर पहले ही इस सेंटर में संचालक ने ताला लगा दिया है लेकिन चर्चा यह भी है कि कार्रवाई की खबर लीक हुई। उधर सतना शहर में भी एक सेंटर के अलावा कहीं और छापामारी नहीं की गई, जबकि रीवा शहर में संचालित ज्यादातर स्पा सेंटर में ताला लगा कर संचालक भाग गए है, क्यूकी सिंगरौली, शहडोल और सतना में जिन स्पा सेंटर में छापेमार कार्यवाई की गई हे उनके तार रीवा से जुड़े हुए है।

Exit mobile version