Site iconSite icon Tezkhabar24.com

SATNA में कैदी की अनोखी शादी : कैदी बना दूल्हा और बाराती बनी पुलिस…

शादी के एक दिन पहले जेल गया था दूल्हा, कोर्ट की अनुमति पर शादी के लिए दी गई छूट…
तेजखबर 24 सतना।
मध्य प्रदेश के सतना में कैदी की शादी का अनोखा मामला प्रकाश में आया है। अब तक आपने सुना होगा कि जेल जाने के बाद लोगों की अक्सर शादियां टूट जाती हैं या फिर शादियों की तारीख बढ़ा दी जाती है, लेकिन सतना में ऐसा कुछ नहीं हुआ। एक शख्स को पुलिस शादी के ठीक 2 दिन पहले गिरफ्तार करती है और उसे जेल भेज दिया जाता है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के ठीक 2 दिन बाद उसके शादी की तारीख तय रहती है जो पूरे विधि विधान से संपन्न होती है।
कैदी की अनोखी शादी में पुलिस वाले बाराती बने जो उसे अपनी कस्टडी में विवाह संपन्न कराने लेकर आए हुए थे यहां पुलिस अभिरक्षा में ही विवाह समारोह की सभी रस्मों को पूरा किया गया। माना जा रहा है कि यह अपनी तरह का एक पहला और अनोखा मामला है।

दरअसल अनोखी शादी का यह मामला सतना शहर के कोलगवा थाना इलाके के संत नगर का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक संत नगर निवासी विक्रम चौधरी और उसके पिता ददन चौधरी को 15 मई को आबकारी एक्ट के एक मामले में सेंट्रल जेल भेज दिया गया। विक्रम की शादी 16 मई को पहले से तय थी। मैहर तहसील के भेडा गांव के पास करूआ में बारात जानी थी लिहाजा उसने अपनी शादी के लिए आवेदन दिया और प्रक्रिया के तहत उसका आवेदन भी स्वीकार हुआ। पुलिस ने बताया कि उसे शादी करने के लिए न्यायालय ने कुछ घंटों की मोहलत दी थी शादी की रस्में पूरी होने और न्यायालय से मिली समय अवधि पूरी हो जाने पर कैदी को वापस जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक विक्रम चौधरी और उसके पिता ददन चौधरी को 14 मई की रात उनके घर के पास संत नगर से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई थी और दोनों को गिरफ्तारी के दूसरे दिन ही जेल भेज दिया गया। मामले में आरोपी की ओर से शादी के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में पूरे रीति रिवाज से शादी संपन्न कराने के आदेश दिए, जिसके बाद इस अनोखी शादी को पुलिस की मौजूदगी में संपन्न कराया गया है।

Exit mobile version