Site iconSite icon Tezkhabar24.com

मातम में बदली खुशियां : REWA में बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले भाई की मिली लाश, हत्या की आशंका

आक्रोशित परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में शादी की तैयारियों के बीच परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले भाई की दो दिन बाद लाश पड़ी मिली। युवक का शव नाले के किनारे पड़ा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। मामले में मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों ने हत्या का आशंका जताते हुये कार्यवाही नहीं होने तक अंतिम संस्कार को राजी नहीं थे लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस अधिकारियों की समझाइस के बाद वह शांत हुये। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुये आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।


दरअसल मामला रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक बिहारी उर्फ बेटू पिता अच्छेलाल ;22द्ध निवासी ग्राम पंचायत सितलहा भगड़ा टोला बहन के विवाह का निमंत्रण कार्ड बांटने बाइक से दो दिन पहले घर निकला था। तीसरे दिन संदिग्ध परिस्थितियों युवक का शव करौहा नाले के पास मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

उसकी पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया। वहां पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और मौत की सही वजह जानने पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Exit mobile version