Site iconSite icon Tezkhabar24.com

गरीबों का निवाला छीनने वालों पर REWA COLLECTOR का बड़ा एक्शन, FIR सहित वसूली के दिए निर्देश…

राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पाई गई सही, 10 सेल्समैन पर f.i.r. और 63 लाख की वसूली का प्रस्ताव …
तेज खबर 24 रीवा।


उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण में व्यापक स्तर पर अनियमितता सामने आई है। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर विभाग स्तर पर जांच कराई गई थी। जिसमें आरोपों की पुष्टि होने के बाद विभिन्न तहसीलों के 10 सेल्समैनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने विभागीय अफसरों को निर्देशित किया है कि वह दोषी विक्रेताओं के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराएं साथ ही अनियमितता की 63 लाख 87 हजार 182 रुपए की वसूली कराएं।

जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पांडे ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान शिवपुरा नेबूहा के विक्रेता लोकेश सिंह से 113825 रुपए, हर्दिहाई के विक्रेता राजेश पटेल से 1780425 रुपए, बधवा के विक्रेता राजेंद्र सिंह से 106443 रुपए, करमई के विक्रेता प्रकाश सिंह कुशवाहा से 403867 रुपए, लक्ष्मणपुर के विक्रेता सुदामा त्रिपाठी से 139760 रुपए, पुरवा के विक्रेता शशिकांत त्रिपाठी से 736230 रुपए, कंधवार के विक्रेता जय कुमार चतुर्वेदी से 220290 रुपए, खैरा के विक्रेता राघवेंद्र पटेल से 498855 रुपए, ठुर्रिहा के विक्रेता उमेश पांडे से 1554370 रुपए व बेलवा उचित मूल्य दुकान के विक्रेता सत्यम सिंह से 833117 रुपए की वसूली की जाएगी।

Exit mobile version