Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में नव आरक्षक ने किया सुसाइड, कमरे में मिली डायरी, वजह जानकर आप भी रह जाएगें हैरान…

92वें बैच का नव आरक्षक रीवा में पुलिस प्रशिक्षण शाला में ले रहा था पुलिस की ट्रेनिंग …
तेज खबर 24 रीवा सतना।
रीवा जिले के पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस प्रशिक्षण शाला में ट्रेनिंग ले रहे नव आरक्षक ने जहर निगलकर सुसाइड कर लिया। आरक्षक के मौत की खबर से जहां ट्रेनिंग सेंटर के साथी नव आरक्षक सदमें में है तो वहीं पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस को आरक्षक के कमरे से एक डायरी मिली है जिसमें आरक्षक ने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र किया है। हांलाकि नव आरक्षक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है और ना ही किसी पुलिस अधिकारी ने अधिकृत रुप से सुसाइड के कारणों की जानकारी दी है लेकिन चर्चा है कि नव आरक्षक ने प्रेम प्रसंग के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल घटना के दूसरे दिन आज पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए है और पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

दरअसल मामला रीवा पुलिस लाइन के बगल में संचालित पुलिस प्रशिक्षण शाला का है जहां पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र ग्राम झिन्ना निवासी प्रशिक्षु आरक्षक सचदेव चैरसिया ने शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते ट्रेनिंग सेंटर के ही बाथरुम में जहर का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब बाथरुम के अंदर आरक्षक उल्टिंया करते हुये चीख चिल्ला रहा था। शोर सुनते ही साथी आरक्षक वहां पहुंचे और बाथरुम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला जिसे आनन फानन में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां तकरीबन 4 घंटे तक चले उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया।


आरक्षक की मौत को लेकर साथी नव आरक्षकों में चर्चा है कि सचदेव हाल ही में छुट्टियां पूरी कर वापस लौटा था। छुट्टियों से लौटने के बाद सचदेव का स्वभाव बदला बदला सा था, वह काफी गुमशुम था, उसने साथियों को प्यार में मिली हार की कहानी भी बताई थी और इस बात का जिक्र उसने डायरी में किया था जो उसके कमरे में मिली है। हांलाकि सचदेव ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और नव आरक्षक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version