भाई का इलाज कराकर लौट रहे थे पीड़ित, बीच बचाव करने पहुंची महिलाओं से भी की मारपीट
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में पुरानी रंजिश के चलते हुये खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हुये है। घायलों में 3 पुरुष व बीच बचाव करने पहुंची 2 महिलाएं शामिल है। घायलों को फिलहाल पुलिस ने उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया है और हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। घटना जिले के गढ़ थाना क्षेत्र डगरदुआ गांव की है।
जानकारी के मुताबिक गढ़ थाना क्षेत्र के डगरदुआ निवासी कपूरचंद्र केवट मंगलवार की सुबह भाई अजय का इलाज कराने मोहनलाल केवट के साथ जरहा गांव गया था । वहां से लौटते समय गांव के ही रामसजीवन केवट, अमृतलाल केवट, विकास केवट, सतीश केवट सहित अन्य ने रास्ता रोककर उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी डंडे से जमकर मारपीट की जिस दौरान शोर शराबा सुनकर बीच बचाव करने पहुंची पीड़ित परिवार की महिलाओं से भी मारपीट की गई।
गांव में दो परिवारों के बीच हुये इस विवाद में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हुये है जिनमें 3 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल है। पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है जिनमें 3 को रीवा रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी शोभनाथ वर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है । जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी ।