Site iconSite icon Tezkhabar24.com

हत्या का खौफनाक बदला : REWA में युवक की हत्या कर कातिल ने पोस्ट में लिखा… खून का बदला खून से…!

भाई की हत्या करने वाले को कुल्हाड़ी से काटा, शरीर पर किये 8 वार, दौड़ा दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में हत्या की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस एक हत्या का खुलासा कर राहत की सांस लेती है तो दूसरी घटना सामने आ जाती है। एक दिन पूर्व ही शहर सहित जिले के अतरैला थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलाशा कर पुलिस ने राहत की सांस ली थी तभी गुरुवार को एक बार फिर हत्या का बेहद ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ गया।

घटना जिले के जवा थाना क्षेत्र की है जहां एक युवक को खुले मैदान में दौड़ा दौड़ाकर कुल्हाड़ीनुमा हथियार से हमलाकर उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवक के शरीर पर हथियार से एक या दो नहीं बल्कि 8 वार किये है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस सूत्रों की मांने हत्या करने वाले ने दो वर्ष पूर्व सोहागी पहाड़ में हुई अपने भाई की हत्या का बदला लिया है। आरोपी मृतक के जेल से छूटने का इंतजार कर रहा था जिसके बाहर आने के कुछ दिन बाद ही हत्या कर भाई की हत्या कर बदला ले लिया। बताया जाता है कि आरोपी ने हत्या की वारदात के बाद सोशल मीडिया में एक मैसेज भी छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि …खून का बदला खून से…। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।


दरअसल बदले की भावना से की गई हत्या का यह सनसनीखेज मामला जिले के जवा थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम नेगुरा निवासी 22 वर्षीय निर्देश मिश्रा नाम के शख्स की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। बताया गया कि निर्देश मिश्रा पर तकरीबन दो वर्ष पूर्व सोहागी पहाड़ में हुई युवक की हत्या का अरोप था। मामले में निर्देश मिश्रा हाल ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था जिसकी हत्या कर आरोपी ने अपने भाई की हत्या का बदला लिया है।
घटना की सूचना के बाद डभौरा एसडीओपी विनोद सिंह, त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह परिहार सहित जवा और आसपास के थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम की मदद से घटना स्थल से घटना से जुड़े साक्ष्यों को एकत्रित किया गया है। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और हत्या कर फरार हुये आरोपी की तलाश कर रही है।

Exit mobile version