Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA शहर के इन 44 लोगों ने हजम कर लिया आवास योजना का पैसा, अब नगर निगम करेगा कुर्की…

योजना के नाम पर शासन का पैसा डकारने वालों की नगर निगम ने तैयार की लिस्ट, पहले चरण में 28 और दूसरे चरण में 16 के खिलाफ होगी कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।
केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि को हजम करने वालों से प्रशासन ने वसूली की तैयारी कर ली है। रीवा नगर निगम में 44 ऐसे हितग्राहियों की सूची तैयार की गई है जिन्होंने पैसा तो लिया लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया। ऐसे हितग्राहियों को नोटिश देने के बाद अब नगर निगम प्रशासन वसूली करने की योजना बनाई है जिसमें पहले चरण में 28 हितग्राहियों पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी जबकि 16 हितग्राहियों के विरुद्ध दूसरे चरण में कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए नगर निगम ने राशि जारी की थी, लेकिन कई हितग्राहियों ने उक्त राशि का उपयोग अन्य कार्य में कर डाला है। अब तक कार्य शुरू नहीं करने पर लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ननि आयुक्त ने अब वसूली के लिए निर्देशित किया है। 44 हितग्राहियों की सूची जारी की गई है। पहले चरण में 28 के यहां कुर्की होनी है।

पहले चरण में इन 28 लोगों के विरुद्ध होगी कुर्की की कार्यवाही…
मोहम्मद राशिद वार्ड 1, वंशपति साकेत वार्ड.2, वार्ड.3 के धर्मेंद्र बसोर, नटवरलाल बसोर, निर्मल बसोर, तेरसिया सोनी वार्ड.5, संदीप सेन वार्ड 15, शुभांगी शुक्ला वार्ड 15, नाजनीन मंसूरी वार्ड 17, मनीष श्रीवास्तव वार्ड 31, शहीद अंसारी वार्ड 31, सुशीला कुशवाहा वार्ड 34, गीता पासी वार्ड 35, गुरू प्रसाद पासी वार्ड.35, महावीर पासी वार्ड 35, शान्ती पासी वार्ड 35, नंद गोपाल सोनी वार्ड 36, आशुतोष खरे वार्ड 37, भागवत प्रसाद चौरसिया वार्ड 37, नारायण बक्शी वार्ड 38, बबली चौधरी वार्ड 38, मोहम्मद सिद्दीकी वार्ड 39, राकेश बंसल वार्ड 40, रामकुमार बंसल वार्ड 40, ऐमुन्निशा वार्ड 41, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा वार्ड 43, अनंती सोनी वार्ड 43, अशोक कुशवाहा वार्ड 45 शामिल हैं। बताया गयाए प्रथम चरण मे 28 हितग्राहियों की कुर्की की जाएगी, इसके बाद शेष अन्य 16 हितग्राहियो के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई होगी।

Exit mobile version