Site iconSite icon Tezkhabar24.com

..जब सेक्स रैकेट पकड़ने ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ….

चित्रकूट में होटल के अंदर चल रहा था अनैतिक कारोबार, शिकायत के बाद पुलिस ने डाली रेड
तेज खबर 24 सतना।
धार्मिक नगरी चित्रकूट जैसे पवित्र स्थल पर देह व्यापार जैसे अनैतिक कार्य का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यहां एक होटल के भीतर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस ने अपने ही एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा और रैकेट में शामिल दो युवतियों को हिरासत में लिया है। कार्यवाही के दौरान होटल में मौजूद युवक भागने में कामयाब रहे जिनकी तलाश की जा रही है।


दरअसल यह कार्यवाही चित्रकूट में ही राम दरबार नाम से संचालित होटल में की गई है। पुलिस ने होटल से जिन दो लड़कियों को हिरासत में लिया है वह मध्यप्रदेश के बाहर यानी दूसरे राज्य की बताई जा रही है जिन्हें देह व्यापार के लिये लाया गया था। हांलाकि इन युवतियों को लाने वाले कौन लोग है इसका खुलाशा नहीं हुआ है लेकिन पुलिस रैकेट में शामिल लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है जिनके दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है।


पुलिस के मुताबिक होटल में पिछले काफी समय से देह व्यापार और अन्य अनैतिक कारोबार चलाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। बुधवार को पुलिस ने प्लानिंग कर होटल में रेड डाली। इसके लिए पुलिसकर्मी को ग्राहक बना कर डीलिंग कराई गई। सब कुछ तय हो जाने के बाद ग्राहक बने पुलिस कर्मी को होटल में भेज कर पुलिस टीम ने दबिश दे दी। जहां दो युवतियां और दो युवक पहले से मौजूद थे, उन्हें आपत्ति जनक हालत में पकड़ा गया।


बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल की दो युवतियां होटल राम दरबार में ही रहती थीं। इनके पास तक कस्टमर लाने के लिए एजेंट लगे थे। पुलिस ने यहां एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर 15 सौ रुपए में सौदा तय कराया और सिविल यूनिफॉर्म में आरक्षक को होटल में भेजा गया। उसके पहुंचने के कुछ समय बाद ही पुलिस पार्टी ने दबिश दे दी।
एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि यह होटल सतीश जैन का है। होटल में देह व्यापार का अड्डा संचालित किए जाने के मामले में उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गई युवतियों से फिलहाल पूछताछ व उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version