Site iconSite icon Tezkhabar24.com

महिला की हत्या कर प्रेमी ने पत्थर काटने वाली मशीन से किये लाश के टुकडे़ और फ्रिज में रखकर ठिकाने लगाने का कर रहा था इंतजार

तेज खबर 24 देश विदेश।
समाज में इंसान हैवानियत की हदें पार करता जा रहा है। बडे़ बुजुर्गो का कहना था कि कलयुग में एक ऐसा भी समय आएगा जब इंसान इंसान के टुकड़े करेगा और बड़े बुजुर्गो की यह बात अब सच साबित होती नजर आ रही है। देश की राजधानी में हुये श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर अब हैदराबाद में भी एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर लाश के टुकडे़ कर डाले और फिर उन टुकड़ों को फ्रिज में छिपाए रखा।


दरअसल इस खौफनाक कत्ल की जानकारी पुलिस को तब हुई जब हैदराबाद के थियागलगुडा रोड पर स्थित कचरा डंपिग प्वाइंट पर पाॅलिथिन से लिपटा हुआ एक महिला का सिर मिला। महिला की पहचान 55 वर्षीय अनुराधा रेड्डी के रुप में हुई जो अपने से 7 साल छोटे प्रेमी 48 वर्षीय चंद्र मोहन के साथ रहती थी। पुलिस की पूंछतांछ में चन्द्र मोहन ने अनुराधा की हत्या करना कबूल किया है, लेकिन उसने हत्या की जो कहानी बताई है वह बेहद ही खौफनाक है।

पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय येरम अनुराधा रेड्डी काफी समय पहले पति से अलग हो चुकी थी और वह 48 साल के चन्द्र मोहन के साथ रहती थी। अनुराधा लोगों को ब्याज में पैसे देती थी और उसी से वह कमाती थी। चन्द्रमोहन ने भी अनुराधा से साल 2018 में बतौर कर्ज 7 लाख रुपए लिये थे, जिसे अनुराधा वापस मांग रही थी लेकिन चन्द्रमोहन पैसे वापस करने का नाम नहीं ले रहा था। पैसों की वजह से दोनों में विवाद शुरु होने लगा और अब चन्द्रमोहन इस कर्ज से मुक्ति पाने का तरीका ढंढ़ने लगा तभी उसने अनुराधा को ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। 12 मई को एक बार फिर पैसों को लेकर विवाद हुआ तभी चन्द्रमोहन ने अनुराधा के ऊपर चाकू से हमलाकर कर दिया जिससे अनुराधा की मौत हो गई।


घर की चार दीवारी के भीतर हुई महिला की इस हत्या के आरोपी उसकी लाश को ठिकाने की योजना बनाई जिसके लिये उसने पत्थर काटने की मशीन खरीदी और उसी मशीन से उसने महिला की लाश के टुकड़े कर डाले। आरोपी ने धड़ से महिला के सिर को अलग कर उसे काले रंग की पाॅलीथिन में रखकर थियागलगुडा रोड स्थित कचरा डंपिंग प्वाइंट में फेंक दिया जबकि शरीर के अन्य हिस्सों को उसने फ्रीज में छिपा दिए।


आरोपी इतना शातिर था कि उसने घर से बदबू को छिपाने के लिये डेटाॅल व थिनर से घर की सफाई की और खूशबू वाली चीजे लाकर लाश के टुकड़ों में लगाता रहा। इधर महिला के मोबाइल से वह उनके परिचितों को मैसेज भी करता रहा ताकि लोगों को वह उसके जिंदा होने यकीन दिलाता रहे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और खौफनाक कत्ल का खुलाशा कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया।

Exit mobile version