Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में बदमाशो ने फिर लूटी 60 नग बकरियां : जंगल में चरवाहें को बंधक बनाकर पीटा और बकरियां लूट ले गए बदमाश …

दस दिन में दूसरी बड़ी वारदात, अतरैला के चांद गांव से सटे जंगल में हुई वारदात
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के तराई अंचल में मवेशियों को लूटकर ले जाने वाली गैंग ने एक बार फिर सक्रियता दिखाई है। गैंग ने दस दिन के भीतर दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जंगल में बकरियां चराने गए चरवाहे को बंधक बनाकर बदमाशो ने उसके साथ जमकर मारपीट की जिसके बाद 60 नग बकरियां लूटकर फरार हो गए। पीड़ित चरवाहा जंगल में घायल हालत में मिला है जिसे उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इधर वारदात के बाद पुलिस ने जंगल सहित आसपास के इलाके की सर्चिंग की लेकिन बदमाशो का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

दरअसल मामला जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के चांद गांव से सटे जंगल का है। जानकारी के मुताबिक अवधेश यादव प्रतिदिन की तरह अपनी बकरियां चराने के लिए शनिवार को जंगल में गया था। दोपहर करीब 1 बजे जब वह बकरियां चरा रहा था, तभी चार की संख्या में बदमाश डंडा व कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए। उक्त युवक के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की और उसके हाथ.पैर बांधकर जंगल में छोड़ दिया। बदमाश उसकी 60 नग बकरियां लेकर चंपत हो गए। जब युवक घर वापस लौटकर नहीं आया, तो परिजन उसे खोजने पहुंचे। जंगल में उसे घायल अवस्था में पड़े देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घर वालों ने शाम को इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तत्काल घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस जंगल में उतर गई और एक बड़े इलाके में सर्चिंग की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है।


आशंका जताई जा रही है कि वारदात में यूपी के बदमाशों का हाथ हो सकता है चूंकि जिस स्थान पर वारदात हुई है वहां से जंगल के रास्ते यूपी सीमा दस किमी दूर है। वहां से धारकुंडी होकर बदमाश आसानी से यूपी सीमा पहुंच सकते हैं। जब तक घटना की जानकारी पुलिस को होती, उससे पहले ही बदमाश यूपी सीमा पार कर गए थे। पुलिस अब मानिकपुर में भी बदमाशों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version