Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA के बेखौफ चेन स्नेचर, एक माह में 5 वारदातें, घर के बाहर टहल रही महिला के गले से बाइकर्स नें छीनी चेन…

शहर के समान थाना क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस को एक बार फिर चकमा दे गए बदमाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में चेन स्नेचर बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे है। बदमाषों ने ग्रामीण सहित शहरी इलाकों में स्नेचिंग कर पुलिस को सकते में डाल रखा है। पुलिस इन बदमाशो की तलाष में हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन अब तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा।

बुधवार को शहर में एक बार फिर बदमाशो ने राह चलते महिला को चेन स्नेचिंग की वारदात का शिकार बनाया है। बदमाश घर के बाहर टहल रही महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घर की जानकारी जुटाते हुये बदमाशो को पकडने नाकेबंदी कराई लेकिन इस बार भी बदमाश पुलिस को चकमा दे गए।


दरअसल चेन स्नेचिंग की घटना बुधवार की रात तकरीबन 9 बजे समान थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद नगर की है। जानकारी के मुताबिक फरियादिया शीला द्विवेदी पति मकसूदन द्विवेदी रोजाना की तरह रात के वक्त घर के बाहर टहल रही थी तभी अचानक से बाइक सवार बदमाशो ने झपट्टा मारते हुये उनके गले से सोने की तोड़कर भाग खड़े हुये। इससे पहले की पीड़िता कुछ समझ पाती और शोर मचाती तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे।


घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अनिल सोनकर सहित समान व अमहिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई है। पुलिस बदमाशो की पहचान के लिये इलाके में लगे सीसी टीबी कैमरों की फुटेज को खंगालने का प्रयास कर रही है जिसकी मदद से बदमाशो तक पहुंचा जा सकेगा।


गौरतलब है कि रीवा में एक माह के भीतर चेन स्नेचिंग की कुल 5 वारदातें हो चुकी है। इसके पूर्व मऊगंज व नईगढ़ी थाना क्षेत्र सहित शहर के समान व बिछिया थाना क्षेत्र में घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है। पुलिस फिलहाल इन बदमाशो को पकड़ने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है।

Exit mobile version