प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लक्ष्मणबाग में चल रही यह 9 दिवसीय कठिन तपस्या
तेज खबर 24 रीवा।
अब तक आपने साधू, संतो, ऋषिमुनियों या फिर अघोरियों को कठिन तपस्या करते देखा होगा, लेकिन रीवा में पेशे से एक अधिवक्ता नौतपा के दिनों में 40 डिग्री से भी ज्यादा तापमान के बीच पंच अग्नि साधना में लीन है। दरअसल चैका देने वाला यह अजीबो गरीब नजारा रीवा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कहे जाने वाले लक्ष्मणबाग में देखने को मिला है। यहां खुले मैदान में चारों ओर आग लगाकर अधिवक्ता कठिन तपस्या करते नजर आए है।
बताया जा रहा है इस वकील ने विश्व कल्याण के लिए इस तरह की कड़ी साधना करने का फैसला लिया है। इस साधना में 9 दिन तक में दोपहर रोजाना 3 से 4 घंटे भीषण गर्मी और अंगारों के बीच बैठकर अघोरी की तरह साधना करनी होती है। साधना के बाद करीब 2 घंटे तक बाहर बैठते हैं और जब सामान्य ताप हो जाता है तो स्नान करते हैं।
जानकारी के मुताबिक रीवा शहर के पाण्डेन टोला निवासी दीपक तिवारी पेशे से वकील है और जिला न्यायालय में वकालत करते है। दीपक नौतपा की भीषण गर्मी में जलते अंगारों के बीच बैठकर पंचाग्नि साधना में लीन है। यह कठोर तप वह मानव कल्याण के मुद्दों को लेकर गर्मी में नौतपा के दिनों में हर वर्ष करते है। शहर में नौतपा की गर्मी और 41 डिग्री तापमान पहले से ही है ऊपर से चारो तरफ लड़की में आग जलाकर वकील दीपक तिवारी साधना में कठोर तपस्या कर रहे है। दीपक को ऐसा करते दूसरी बार देखा गया है। इसके पूर्व उन्हें बीते वर्ष भी लक्ष्मणबाग परिसर में ही इस तरह की साधना करते देखा गया था।
नौ दिनों की कठिन साधना
25 मई से 02 जून तक रोजाना दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक विश्व कल्याण के लिए लक्ष्मण बाग में दीपक तप कर रहे है। यह साधना 9 दिन की है , दीपक की माने तो अंगारों के बीच होने के बाद भी किसी तरह कोई तकलीफ नहीं होती। एक बार जब वह तपस्या लीन हो जाते ही तो उन्हें किसी तरह गर्मी का अनुभव नहीं होता है। बताया जाता है कि वह इससे पहले अपने घर में ही है तपस्या किया करते थे। लक्ष्मण बाग में उन्होंने दूसरी बार यह तपस्या किया है।
अधिवक्ता संघ ने की सराहना…
विश्व कल्याण के लिये आज के परिवेश में रहने वाला एक वकील यहां प्राचीन काल के तपस्वी की तरह अंगारों के बीच बैठकर अग्नि साधना कर रहा है। वकील की यह तपस्या देख लोग हैरान होने के साथ सराहना भी कर रहे है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय एवं एडवोकेट रफीक मनिहार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि साधना स्थल लक्ष्मणबाग में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर 9 दिवसीय अग्नि कुण्ड साधना का लाभ ले।
बचपन से ही तपस्वी है दीपक तिवारी
एडवोकेट दीपक तिवारी जूना अखाड़ा से प्रेरित है। बचपन से ही हट योग वाली तपस्या करते आये है। गर्मी में अग्नि जलाकर तपस्या और ठंड में पानी मे खड़े रहकर तप करना उनकी आदत में है। इससे पहले नंगे पांव रीवा से 13 सौ किलोमीटर दूर सिद्घिविनायक मंदिर तक पद यात्रा की है। ठंडी गर्मी या फिर बरसात हो हमेशा नंगे पांव रहते है। कोर्ट में भी वह जूता पहनकर नही जाते है।