7 दिन पूर्व ही दूसरी विदा होकर ससुराल आई थी दुल्हन, रिश्तेदारों से मिली बेटी की मौत की खबर…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में शादी के महज 29 दिन बाद ही नवब्याहता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। नवनवेली दुल्हन 7 दिन पूर्व ही दूसरी विदाई लेकर अपने ससुराल आई थी जिसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। नवब्याहता की मौत पर पिता ने सीधे तौर पर दहेज में गाड़ी ना मिलने के कारण ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बेटी की मौत से दुखी पिता नें कहा कि मेरी जान ले लेते, गाड़ी क्या चीज थी, बेटी को क्यों मार डाला…।
दरअसल मामला चोरहटा थाना के तमरा दुआरी गांव का है जहां लोनिया परिवार की नई नवेली दुल्हन वंदना लोनिया की जहर निगलने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर परिजनों को रिश्तेदारों से मिली जिसके बाद पहुंचे परिजनों ने दहेज के लिये हत्या करने का आरोप लगाया है।
घटना को लेकर खलौन इंदवार जिला उमरिया निवासी गणपत लोनिया नें बताया कि उनकी बेटी का विवाह रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में रहने वाले तमरा दुआरी निवासी धीरेंद्र लोनिया से बीते 3 मई को किया था। आज से तकरीबन 7 दिन पूर्व 26 मई को बेटी की दूसरी बार विदाई हुई थी इस दौरान दहेज लोभियों को 51 हजार रुपए की राशि नगद दी गई थी लेकिन बेटी के ससुराल पहुंचते ही आरोपी गाड़ी की मांग करने लगे। पिता ने बताया कि बेटी के द्वारा इस बात का संदेश उन्हें दिया गया था लेकिन यह आभास नहीं था कि दहेज के लिये उसे मौत दे दी जाएगी।
वंदना के पिता ने बताया कि जब उन्होंने म्रत हालत में देखा तो उसके मुंह नाक और कान से खून निकल रहा था। ससुरालजनों से मौत का कारण पूंछा तो उन्होंने जहर का सेवन करने की बात कही लेकिन उसका कारण नहीं बता पाए। हांलाकि नवब्याहता की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई इसका कारण साफ नहीं हो सका है। घटना की सूचना पर संबंधित थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और नवब्याहता की मौत सहित उसके मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।