Site iconSite icon Tezkhabar24.com

…जब जिंदा सांप को 3 साल के बच्चे ने चाॅकलेट समझकर चबाया, जानिए फिर क्या हुआ…

झाड़ियों के पास खेल रहे बच्चे के सामने निकल आया सांप, फिर हुआ ऐसा कि हैरान रह गए सब…
तेज खबर 24 उत्तरप्रदेश।


अब तक आपने लोगों को मरे हुये सांप को पकाकर खाते हुये देखा और सुना होगा लेकिन क्या आपने किसी इंसान के द्वारा जिंदा सांप चबाने की बात सुनी है अगर नही तो जान लीजिए, चूंकि उत्तरप्रदेश में 3 साल के एक बच्चे ने जिंदा सांप को पकड़कर उसे मुंह से चबाकर मार डाला। इस घटना में खास बात तो है कि सांप की तो मौत हो गई लेकिन बच्चे की हालत बेहद ही सामान्य है और यह जानकर डाॅक्टर भी हैरान रह गए।


दरअसल यह बेहद ही चैका देने वाला मामला उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद का है जहां 3 साल के बच्चे ने खेलते खेलते झाड़ियों के बीच से निकलकर आए एक छोटे से सांप को अपने हाथ से पकड़ लिया और बच्चे ने चाॅकलेट समझकर सांप को दांतो से चबा चबाकर मार डाला। बच्चे को सांप चबाता देख परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे साथ ही मरे हुये सांप को भी ले गए। परिजनों ने जब डाक्टरों को घटनाक्रम बताया तो वह भी हैरान रह गए चूंकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था।

जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मदनापुर गांव में रहने वाले दिनेश कुमार का 3 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था। बच्चा झाड़ियों के पास था तभी अचानक से सांप निकल आया जिसे देखते ही बच्चे ने उसे पकड़ लिया और चाॅकलेट समझकर बड़े ही चाव से चाबाने लगा। बच्चे को सांप चबाते हुये उसकी दादी ने देखा तो उनकी चीख निकल गई। परिजनों को यह डर था कि सांप को चबाने से बच्चे के शरीर में जहर ना फैल गया हो, लेकिन ऐसा हरगिज नहीं हुआ। डाॅक्टरों ने जब बच्चे के स्वास्थ का परीक्षण किया तो वह बिल्कुल स्वस्थ था, जिसे परिजनों के साथ ही घर भेज दिया गया।


हांलाकि यह घटना बच्चे की अनभिज्ञता के कारण हुई लेकिन जिसने भी घटना सुनी वह हैरान रह गया चूंकि बच्चे ने जिंदा सांप को चबाकर मार डाला था और बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था। फिलहाल यह घटना और बच्चा दोनों ही इलाके में चर्चा का विषय बने हुये है।

Exit mobile version