Site iconSite icon Tezkhabar24.com

SIDHI LIVE : सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 7 की मौत, 3 गंभीर, खड़े बोलेरो वाहन के उपर पलटा ट्रक

सीधी के जमोड़ी थाना क्षेत्र में हुआ भीषण हादसा, शादी समारोह से लौट रहा यादव परिवार हुआ हादसे का शिकार
तेज खबर 24 सीधी।
सीधी में गुरुवार की आज सुबह भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रुप से घायल बताए गए है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क के किनारे खड़े बोलेरो वाहन के ऊपर अचानक से एक ट्रक अनियंत्रित होकर जा पलटा। हादसे के दौरान ट्रक की चपेट में आए बोलेरों में सवार आधा दर्जन लोगों की वाहन के अंदर ही दबकर मौत हो गई, जबकि ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा है जहां राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है।


दरअसल यह भीषण सड़क हादसा आज सुबह तकरीबन 11 बजे जमोड़ी थाना क्षेत्र स्थित बरम बाबा के समीप हुआ है। बताया गया कि सड़क के किनारे बोलेरो वाहन खड़ा था तभी सामने से आ रहा ट्रक गड्ढे में फंस गया और अनियंत्रित होकर बोलेरों वाहन के ऊपर जा पलटा। भारी भरकम ट्रक के पलटे ही बोलेरों वाहन जमीन से चिपक गया जिससे वाहन के अंदर सवार लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान एक स्कूटी सवार की भी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में 2 बच्चों समेत कुल 7 लोगों के मौत की खबर है जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल बताए गए है।


हासिल जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन में यादव परिवार सवार थे जो ग्राम सिरसी से ग्राम कुंदोर कुशमी बारात लेकर गए थे। आज सुबह बारात से वापस लौटते वक्त बोलेरों सवार परिवार जमोड़ी के समीप नाश्ता करने रुका था तभी सामने से आ रहा ट्रक गड्ढे में फंसकर बोलेरों के ऊपर जा पलटा।
फिलहाल मौके पर पुलिस व स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे है और राहत व बचाव कार्य करते हुये घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

Exit mobile version