Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA पुलिस के हाथ लगे लुटेरे : 3 बदमाशो ने कबूली चेन स्नेचिंग की 2 वारदातें…

गैंग ने शाहपुर और नईगढी थाना क्षेत्र में की थी चेन स्नेचिंग की वारदात…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस के लिये चैलेंज बन चुके चेन स्नेचर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। पुलिस ने 3 बदमाशोको गिरफ्तार किया है जिन्होंने 2 वारदातों को अंजाम देना बताया है। पुलिस फिलहाल बदमाशो से लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूंछताछ कर रही है। दरअसल यह सफलता जिले की शाहपुर थाना पुलिस को मिली है।


दरअसल शाहपुर के सगरा गांव में बीते दिवस बाइक सवार बदमाशो ने 50 वर्षीय महिला के गले से ब्लेड मारकर मंगलसूत्र छीन लिया था। उक्त घटना के बाद एसपी ने सख्त निर्देश दिए जिस पर शाहपुर पुलिस ने गंभीरता दिखाई और गैंग को बेनकाब कर दिया। बदमाशो की तलाश में जुटी शाहपुर पुलिस ने संदिग्ध घूम रहे एक युवक को पकड़ा। संदेही को जब थाने ले जाकर पूंछताछ की गई तो उसने बड़ा खुलाशा किया और गैंग में शामिल सदस्यों के नाम भी बताए। पुलिस ने संदेही की निशानदेही पर उसके 2 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया और जब उनसे बारी बारी से पूंछताछ की गई तो उन्होंने ना सिर्फ सगरा में की गई मंगलसूत्र लूट की वारदात को कबूला बल्कि नईगढ़ी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात को भी अंजाम देना बताया है।


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में अंशू कोरी पिता दशमत कोरी 25 वर्ष निवासी शाहपुर, युवराज कोरी पिता राजमणि कोरी 25 वर्ष निवासी जोगनिहाई रायपुर कर्चुलियान, रोहित कोरी पिता इंद्रमणि कोरी 20 वर्ष निवासी बिरहा गिरवर थाना शाहपुर शामिल है। बदमाशों से लगातार पूछताछ कर पुलिस उनकी भूमिका लूट की अन्य घटनाओं में भूमिका का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शाहपुर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया। नईगढ़ी पुलिस मामले में लूटी गई चेन बरामद करने रिमांड में लेगी।

Exit mobile version