जालसाज बाबा सहित तीन लोगों नें मिलकर की वारदात, 2 गिरफ्तार, बाबा फरार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा मे जालसाजो नें सिंगरौली जिले के एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया है। पहले तो दो जालसाजो नें मिलकर पीड़ित को जड़ी बूटी दिलाने के नाम पर जालसाज बाबा से मिलवाया फिर उसे नोट छापने की मशीन और आरबीआई की लिंक दिलवाने के नाम पर 4 लाख 40 हजार रूपए ठग लिए। मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस नें दो जालसाजो को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे ठगी कर वसूली गई रकम भी बरामद कर ली है, जबकि जालसाज बाबा अभी भी फरार है। पुलिस फिलहाल उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दरअसल मामला जिले के मऊगंज थाने का है। पुलिस नें प्रेस नोट जारी कर बताया कि फरियादी छत्रपाल सिंह निवासी आमा बुबा थाना मिरगी जिला सिगरौली ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अरुण सिंह गोड़ व राजू सिंह गोड़ नें जड़ी बूटी देने के बहाने एक जालसाज बाबा से संपर्क कराया। उन्होंने बताया कि बाबा के पास आरबीआई की लिंक एक नोट छापने की मशीन है। जिसकी कीमत 4 लाख 40 हजार रुपये है। उक्त रकम देने पर बाबा नोट छापने की मशीन एवं आरबीआई की लिंक दे देगे। और इस तरह से लालच व धोखा देकर फरियादी से आरोपी अरुण सिंह गोड़, व राजू सिंह गोड़ ने जालसाज बाबा के साथ मिलकर 4 लाख 40 हजार रुपये दो बार की किस्तों में ठगी कर ले लिया।
फरियादी की इस शिकायत पर पुलिस नें थाना मऊगंज में आरोपियो के विरूद्ध धारा 420,34 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस नें आरोपी अरुण सिंह व राजू सिंह गोड़ दोनों निवासी शाहगढ़ जिला सागर को गिरफ्तार कर मामले में ठगी की पूरी रकम को बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस नें न्यायालय में पेश किया जबकि मुख्य आरोपी जालसाज बाबा की अभी भी तलाश जारी है।