Site iconSite icon Tezkhabar24.com

…अब तक की सबसे क्रूर हत्या : प्रेमिका के टुकडे़ कर कुकर में उबाला…मिक्सर में पीसकर टाॅयलेट में किया फ्लैश, कुत्तों को भी खिलाने का शक…

पुलिस को किचन में मिली खून से भरी बाल्टियां और शव के टुकडे़, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी थी पुलिस को सूचना
तेज खबर 24 मुंबई।
देश में अब तक हुई हत्या की खौफनाक वारदातों के बाद एक और रुह कंपा देने वाला मामला प्रकाश में आया है। अब तक आपने हत्या कर शवों के टुकड़े किए जाने के मामलों को सुना होगा लेकिन आज जो मामला प्रकाश में आया है उसमें अधेड़ उम्र के लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका की हत्या कर ना सिर्फ शव के टुकड़े किये बल्कि उन टुकड़ों को कुकर में भी उबाला। आशंका है कि उसने उबले हुये टुकड़ों को कुत्तों को भी खिलाया है।


दरअसल रुह कंपा देने वाला यह मामला महाराष्ट्र के मुम्बई शहर स्थित मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता आकाशदीप सोसायटी का है। बताया गया कि सोसायटी के 7वें माले पर 56 वर्षीय मनोज सोने नाम का शख्स अपने से 20 साल छोटी लिव इन पार्टनर 36 वर्षीय सरस्वती के साथ रहता था। बीते कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस नें जब फ्लैट में पहुंचकर दरवाजे को खुलवाया तो ना सिर्फ बदबू ने हाल बेहाल कर दिया बल्कि अंदर का जो नजारा था उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया।


पुलिस को घर के अंदर शवों के टुकडे़ और खून से भरी बाल्टियों के साथ शव काटने में प्रयुक्त आरी मशीन मिली। पुलिस ने जब आरोपी मनोज से पूंछतांछ की तो उसने शव के टुकड़ों को अपनी लिव इन पार्टर सरस्वती का होना बताया।
आरोपी ने हत्या करने के बाद शवों के टुकड़े कर दिए और उन टुकड़ों को डिस्पोजल करने के लिये उसने बेहद अजीब तरीका अपनाया। आरोपी शव के टुकड़ों को कुकर में उबालता और फिर कुछ को मिक्सर में पीसकर टाॅयलेट में फ्लैश कर देता जबकि कुछ टुकड़ों को वह कुत्तों के सामने परोसा देता। लोगों ने आरोपी को बीते कुछ दिनों से कुत्तों के आसपास भी देखा था।


हालाकि इस हत्याकांड की अब तक सही वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को फ्लैट के अंदर से बचे हुये महिला के पैर के टुकड़े मिले है जबकि शरीर के अन्य हिस्सों को वह डिस्पोजल कर चुका था। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उससे घटना की वजह को जानने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version