Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA के अब्दुल मंसूरी नें राजन बनकर की थी नेशनल प्लेयर संजना से दोस्ती, लव जेहाद से जुड़ा मामला…

सोशल मीडिया में तस्वीरों को पोस्ट कर अब्दुल कर रहा था संजना को ब्लैकमेल…
तेज खबर 24 जबलपुर रीवा।


जबलपुर में बीते दिवस बेसबॉल नेशनल प्लेयर संजना वरकडे सुसाइड केस में एक और चौका देने वाला खुलासा हुआ है। नेशनल प्लेयर के सुसाइड केस में पुलिस ने जिस राजन नाम के युवक को रीवा से गिरफ्तार किया है असल में वह राजन नहीं बल्कि सैय्यद अब्दुल मंसूरी बताया गया है। माना जा रहा है कि युवक ने सोशल मीडिया में अपना धर्म छिपाकर अब्दुल से राजन बना और संजना से दोस्ती की, लेकिन जब इस बात की खबर संजना को हुई तो उसने अब्दुल उर्फ राजन से बातचीत करनी बंद कर दी। लेकिन राजन उसकी कुछ निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर उस पर लगातार बात करने का दबाव बनाते हुए ब्लैकमेल कर रहा था। फिलहाल इस पूरे खुलासे के बाद मामला अब लव जिहाद से जुड़ चुका है। जिसे लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मामले की जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जानिए क्या है मामला….
दरअसल, 20 साल की संजना वरकडे बेसबॉल की नेशनल प्लेयर थी। संजना अपने माता-पिता के साथ जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की गंगा नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। जानकारी के मुताबिक, 4 जून को उसके माता-पिता पारिवारिक समारोह में शामिल होने गांव गए थे, तभी संजना ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मामले मे संजना के पिता ने उसके दोस्त राजन जिसका असली नाम अब्दुल है, उस पर गंभीर आरोप लगाए। पिता का कहना है कि आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर संजना ने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और अब अब्दुल को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ में जुटी है।

शोसल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती…
संजना और राजन के बीच की दोस्ती 1 साल पुरानी थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के
जरिए जान पहचान हुई और यह जान पहचान दोस्ती में बदल गई। पुलिस के मुताबिक अब्दुल ने राजन नाम से अपनी आईडी बना रखी थी और उसमें अपने धर्म का उसने जिक्र नहीं किया था। बताया जा रहा है कि संजना इस बात से अनजान थी कि राजन मुस्लिम है, लेकिन जब उसे राजन का असली नाम अब्दुल मंसूरी होना पता चला तो उसने राजन से बात करनी बंद कर दी। संजना द्वारा अचानक से बातें बंद कर देने के बाद राजन ने उसकी कुछ निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया और लगातार बात करने को लेकर दबाव बनाते हुए ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर संजना ने फांसी के फंदे में झूल कर सुसाइड कर लिया।
फिलहाल यह मामला आप लव जिहाद के एंगल से भी देखा जा रहा है, जिस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने भी जबलपुर पुलिस को मामले की तह तक जाकर जांच करने और कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं।

Exit mobile version