Site iconSite icon Tezkhabar24.com

पत्नी नें खौलते तेल से जलाया पति का प्राईवेट पार्ट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान…

रात 2 बजे सो रहे पति के साथ ऐसा कर पत्नी हुई फरार, पुलिस नें दर्ज किया मामला…
तेज खबर 24 एमपी।
परिवारों की कलह बनने वाला मोबाइल अब लोगों की जान का दुश्मन भी बनने लगा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां मोबाइल के चलते पति पत्नी के बीच आई दरार के बाद पत्नी अपने ही पति की जान की दुश्मन बन बैठी और खौलते हुए तेल से पति के प्राईवेट पार्ट को जला दिया। फिलहाल इस मामले में घायल को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं घटना के बाद से पत्नी फरार है।

दरअसल मामला जिले के कंपू थाना क्षेत्र माधव नगर का है। जानकारी के मुताबिक माधव नगर में रहने वाले दंपति के बीच मोबाईल को लेकर विवाद हो गया। प्राईवेट जाब करने वाले 32 वर्षीय शख्स को शक था कि उसकी गैर मौजूदगी में पत्नी पड़ोस के शख्स से फोन पर बातें करतीं है, इस बात की जानकारी पीड़ित पति को उसके करीबियों नें भी दी थी। हालांकि इस बात को लेकर पति ने पत्नी को काफी समझाइश दी थी लेकिन उसने पति की बातों को जरा भी तवज्जो नहीं दिया ।


घटना दिनांक को पति जब काम से वापस घर लौटा तो उसने पत्नी को फोन पर बातें करते हुए पाया, तभी नाराज पति ने पत्नी से मोबाइल छीन कर उसे जमकर फटकार लगाई। पति का इस तरह से मोबाइल छीन लेना और डांट फटकार लगाना पत्नी को नागवार गुजरा और उसने मन ही मन बदला लेने की ठान ली।


रात के वक्त पति जब खाना खाकर गहरी नींद में सो रहा था तभी रात तकरीबन 2 बजे पत्नी ने किचन में जाकर तेल खौलाया और सो रहे पति के ऊपर उड़ेल दिया, जिससे पति का शरीर सहित प्राईवेट पार्ट बुरी तरह से झुलस गया। देर रात हुई इस घटना के दौरान पीड़ित पति की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर जा पहुंचे जिन्होंने घायल को तड़पता देख आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है। मामले में पुलिस ने पीड़ित शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ प्रकाश कर लिया है और मामले को लेकर घटना के बाद से फरार पत्नी की तलाश कर रही है।

Exit mobile version