Site iconSite icon Tezkhabar24.com

विद्युत कनेक्शन में फर्जीवाड़ा : REWA में जेई के चालक ने एक रशीद पर दिला दिया आधा दर्जन किसानों को पंप कनेक्शन…

फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी चालक फरार
तेज खबर 24 रीवा।
बिजली विभाग ने आपने अब तक कई फर्जीवाड़े सुने होने लेकिन कनेक्शन देने का नया फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां एक ही रशीद पर आधा दर्जन किसानों को पंप कनेक्शन दिला दिया गया। फर्जीवाड़े का आरोप जेई के निजी वाहन चालक पर है जिसने एक ही रशीद पर आधा दर्जन किसानों को पंप कनेक्शन दिला दिया। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल मामला हनुमना विद्युत वितरण केन्द्र का है जहां पदस्थ जेई केके मिश्रा के निजी चालक सहित एक अन्य नें मिलकर फर्जीवाडे़ को अंजाम दिया है।


बताया गया कि आरोपियों को एक रसीद मिल गई थी जिसे स्कैन कर उन्होंने कई प्रतियां निकाल ली। इस रसीद से पांच किसानों को पंप कनेक्शन जारी कर उनसे 3.3 हजार रुपए ऐंठ लिए। यह रकम कार्यालय में जमा नहीं कराई गइ और आरोपियों ने उसे खुर्दबुर्द कर दिया। पूरा मामला तब सामने आया जब इसकी शिकायत बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई। एक सीरियल नम्बर की पांच रसीदें देखकर उनको मामला समझने में देर नहीं लगी।


जेई की शिकायत पर पुलिस ने बगैहा निवासी वाहन चालक सुशील मिश्रा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने में लगी है। थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version