Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बीच बाजार गोली मारकर हत्या : REWA के चाकघाट बाजार में हुई सनसनीखेज वारदात, UP का बदमाश गिरफ्तार

पुरानी रंजिश बताई जा रही हत्याकांड की वजह, रीवा पुलिस कर रही मामले की जांच
तेज खबर 24 रीवा।
यूपी की सीमा से सटे रीवा के चाकघाट बाजार में मंगलवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब भरे बाजार एक युवक को गोली मार दी गई। गोली युवक के सीने में जा धंसी जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। पुलिस ने गोली चलाने वाले संदेही को हिरासत में ले लिया है, जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बंदूक बरामद हुई है। यह हत्याकांड भले ही रीवा के चाकघाट में हुआ लेकिन मृतक और आरोपी दोनों ही यूपी के बताए जा रहे है जिनके बीच चल रही पुरानी रंजिश हत्याकांड की वजह बनी है। फिलहाल रीवा पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और पकडे़ गए संदेही से पूंछताछ कर रही है।


घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रीवा की सीमा से सटे यूपी के नारीबारी चैकी क्षेत्र ग्राम गौरा निवासी रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह मंगलवार को चाकघाट बाजार आए थे। यहां रामप्रताप अपने कुछ साथियों के साथ खड़े थे तभी वहां पहुंचे आरोपी ने गाली गलौज शुरु कर दी और देखते ही देखते उसने रिवाल्वर निकालकर फायर कर दिया। बंदूक से निकली गोली सीधे रामप्रताप के सीने जा धंसी जिससे वह जमीन पर ही धरासाई हो गए। इधर भरे बाजार गोली चलते ही मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई और इसी का फायदा उठाकर आरोपी भी भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से घायल हुये रामप्रताप को आनन फानन में प्रयागराज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।


चाकघाट पुलिस ने मामले में हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर लिया है और संदेही के रुप में नारीबारी के राजा पटेल को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है। पुलिस ने प्रथम द्रष्टया मामला पुरानी रंजिश का बताया है जिसमें आरोपी और मृतक के बीच जमीन को लेकर विवाद था। फिलहाल पुलिस घटना की सच्चाई का पता लगाने मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version