Site iconSite icon Tezkhabar24.com

नशे पर एक्शन : मेडिकल नशे के अड्डों पर पुलिस की रेड, भारी मात्रा मे टेबलेट जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…

दर्द निवारक दवाओं की नशे के लिए की जा रही थी बिक्री…
तेजखबर 24 रीवा।

रीवा पुलिस ने मेडिकल नशे के अड्डों पर छापे मार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अलग-अलग कंपनियों की टेबलेट को जप्त किया है। पुलिस द्वारा जप्त की गई टेबलेट युवाओं को नशे की दवा के रूप में बेची जा रही थी जोकि दर्द निवारक दवाएं बताई गई हैं फिलहाल पुलिस ने मेडिकल नशे का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक महिला आरोपी मौके से फरार बताई गई है जरा सर यह कार्रवाई गुरुवार को नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने अपने हमराह स्टाफ के साथ मिलकर की है।
पुलिस ने अवैध नशीली गोलियों के साथ 3 आरोपी को किया है, जिनके कब्जे से spascore von plus 144 गोली, pyeevon spas plus 104 गोली एवं alprazolam ted 2960 गोली कुल गोली 3208 कीमती 12964 रुपये की जप्त की।

घूम घूम कर नशे की गोलियां बेचते थे आरोपी…
कार्यवाही के संबंध में थाना प्रभारी आदित्य प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में मेडिकल नशे का अवैध कारोबार करने वालों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के कबाड़ी मोहल्ला इलाके में कुछ संदिग्ध युवक झूले में मेडिकल दबाए रखकर नशा करने वाले लोगों को घूम घूम कर बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने यहां एक साथ रेड करते हुए तीन अलग-अलग युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा इस दौरान उनके पास मिले प्लास्टिक के थैलों में मेडिकल से जुड़ी हुई दवाई मिली जिन्हें वह नशे के रूप में लोगों को बिक्री कर रहे थे।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार….
पुलिस ने मौके से राका पिता रमाशंकर लोनिया उम्र 27 साल, पवन लोनिया पिता प्रदीप लोनिया उम्र 27 , मिथुन लोनिया पिता भगवानदास लोनिया सभी निवासी कबाड़ी मोहल्ला को गिरफ्तार किया है एक महिला आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गई । पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से spascore von plus 144 गोली, pyeevon spas plus 104 गोली एवं alprazolam ted 2400 गोली एवं भूरे रंग के झोले की तलाशी में alprazolam ted 2400 गोली कुल गोली 3208 बरामद हुई है जिसकी कीमत 12964 रुपये आंकी गई । मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 433/2023 एवं 434/2023 धारा 8/21/22 NDPS Act. , 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जाकर बरामद नशीली गोलियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एवं प्रकरण की फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

आदतन अपराधी है आरोपी…
पुलिस के मुताबिक नशे का कारोबार करने के आरोप में पकड़े गए उपरोक्त सभी आरोपी एक आदतन अपराधी है। जिनके खिलाफ पूर्व से थाना सिटी कोतवाली में कई अपराध पंजीबद्ध हैl

Exit mobile version