Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA की HOTAL में महिला सहित युवती से रेप, थाने पहुंचकर पीड़िताओं ने 2 युवकों पर लगाया आरोप…

शहर के समान थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने होटल पहुंचकर शुरु की पड़ताल, सीसीटीबी कैमरों को किया चेक…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर के भीतर एक होटल के कमरें में महिला सहित युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी पीड़ित महिला सहित युवती ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को दी है। पीड़िताओं का आरोप है कि होटल के कमरे में दो युवकों के द्वारा उनके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना की अंजाम दिया गया है। पुलिस ने प्रथम द्रष्टया संदेही युवकों को हिरासत में ले लिया है और मामले को जांच में लेकर पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस फिलहाल संबंधित होटल पहुंची है और वहां लोगों से पूंछताछ करने के साथ साथ सीसी टीबी कैमरों को चेक करते हुये सबूत के तौर पर डीबीआर को जप्त कर लिया है।


दरअसल यह पूरा मामला शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर में संचालित होटल का है। उक्त होटल के कमरे में रात के वक्त ठहरी एक महिला सहित युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत समान थाने में की है। थाने में पहुंची पीड़िताओं ने बताया कि वह रात में होटल में रुकी थी इसी दौरान उनके साथ दो युवकों ने यह गलत कृत्य किया है। यूवती और महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल होटल पहुंचकर संदेह के आधार पर दो युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाई है, जबकि घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। महिला और युवती द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सत्यता है इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है वही सीसीटीवी के डीवीआर से भी घटना की सच्चाई का पता लगाया जाएगा।


गौरतलब है कि यह वही होटल है जहां पूर्व में भी इस प्रकार की गतिविधियां संचालित किए जाने की शिकायतें समान थाना पुलिस को मिली थी। इतना ही नहीं इस होटल के पूर्व के संचालक द्वारा थाना प्रभारी सहित महिला उपनिरीक्षक के खिलाफ पैसे मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त में दर्ज कराई थी। फिलहाल महिलाओ द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता क्या है यह पुलिस के लिये जांच का विषय है।

Exit mobile version