Site iconSite icon Tezkhabar24.com

12 घंटे के भीतर मूर्ति चोरी का पर्दाफाश : REWA पुलिस ने करीम खान मूर्ति चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार…

जैन मंदिर में अस्टधातु से बनी शांतना भगवान की मूर्ति हुई थी चोरी, खुलाशे पर जैन समाज ने पुलिस का व्यक्त किया आभार…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा षहर में शुक्रवार की सुबह दिनदहाड़े मंदिर से हुई मूर्ति चोरी का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के खुलासे में मंदिर में चोरी करने वाला शख्स मुस्लिम युवक था जिसने मंदिर के अंदर से अष्टधातु की मूर्ति को पार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से चोरी गई मूर्ति भी बरामद कर ली है। महज 12 घंटे के भीतर पुलिस के इस खुलाशे के बाद जैन समाज के लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

शुक्रवार की सुबह शहर की सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत फोर्ट रोड स्थित जैन मंदिर से अज्ञात चोरों ने अष्टधातु से बनी भगवान की बेशकीमती मूर्ति को पार कर दिया था। पुजारी ने मंदिर से मूर्ति के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फारेंसिक टीम की मदद से घटना से जुड़े कई अहम साक्ष्य एकत्रित किए। इधर घटना की सूचना पर स्थानीय रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने भी मौके पर पुलिस को जल्द से जल्द चोर का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिये निर्देशित किया था।


मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और महज 12 घंटे के भीतर ना सिर्फ मामले का खुलासा किया बल्कि चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई मूर्ति को भी बरामद कर लिया है। दरअसल यह खुलासा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने अपने हमराह स्टाफ के साथ मिलकर किया है। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मंदिर से मूर्ति चोरी के मामले में घटनास्थल के आसपास लगे कई सीसीटीबी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया जिसमें आरोपी को मंदिर की ओर जाते देखा गया था। सीसी टीबी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस के मुताबिक पकडे़ गए आरोपी की पहचान करीम खान पिता कबीर खान के रुप में हुई है। बताया गया कि आरोपी मंदिर के ठीक पीछे ही रहता है जिसने उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है जिससे घटना के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।

Exit mobile version