Site iconSite icon Tezkhabar24.com

क्राइम सीरियल देख ड्राइवर नें रची लूट की साजिश फिर दोस्तो के साथ मिलकर की 30 लाख की लूट, 6 घंटे में पकड़ाए…

सराफा कारोबारी के मुनीम से फिल्मी स्टाइल में हुई थी 30 लाख की लूट, पुलिस नें 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर किए पूरे 30 लाख बरामद
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में सराफा कारोबारी के मुनीम से दिन-दहाड़े हुई 30 लाख की लूट की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने घटना के महज चंद घंटो के भीतर आरोपियों को ना सिर्फ गिरफ्तार कर लिया बल्कि लूटा गया 30 लाख कैश पूरा बरामद भी कर लिया है। पुलिस के खुलासे मे चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नही बल्कि कैश लेकर जा रहे मुनीम की गाड़ी चला रहा ड्राइवर ही था, जिसने अपने दो अन्य दोस्तो के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। बताया गया कि आरोपी नें वारदात का तरीका क्राइम एपिसोड देखकर सीखा था।

जानिए कैसे हुई घटना
रविवार की सुबह फरियादी बिहारी लाल सोनी नें पुलिस थाना पहुंचकर 30 लाख कैश लूट की शिकायत दर्ज कराई। फरियादी नें पुलिस को बताया कि वह शहर के ही सिटी कोतवाली क्षेत्र कटरा मोहल्ले का रहने वाला है और सराफा कारोबारी नवीन सोनी की खन्ना चौराहा स्थित दुकान मे मुनीम है। फरियादी को रविवार की सुबह दुकान मालिक नें 30 लाख रूपए प्रयागराज में रहने वाले जीजा के पास पहुंचाने के लिए दिए धे। उक्त रकम लेकर फरियादी मुनीम मालिक की इनोवा कार लेकर ड्राइवर राजकुमार साकेत के साथ प्रयागराज के लिए निकल पड़ा और जैसे ही मनगवा स्थित गंगेव ओव्हरब्रिज के पास इनोवा पहुची तभी बाइक सवारों ने ओव्हरटेक कर कार रोक ली और अचानक से गेट खोलकर रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

चंद घंटे पुलिस नें आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार…
जिले के भीतर हाईवे पर दिनदहाड़े 30 लाख की लूट की घटना की खबर सुन एसपी विवेक सिंह खुद मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लुटेरों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया। एमपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीमों ने जिलेभर नाकेबंदी करते हुए हाईवे मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया इस दौरान पुलिस को फरियादी की कार ड्राइव कर रहे चालक पर ही शंका हुई जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने वारदात को अपने साथियों की मदद से अंजाम देना बताया।
पुलिस ने आरोपी राजकुमार साकेत सहित उसके साथी राहुल साकेत निवासी नगरिया थाना सिटी कोतवाली और संजय साकेत उर्फ सूरज निवासी मनकहरी टिकुरी थाना विश्वविद्यालय को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से लूट का पूरा माल भी बरामद कर लिया है।

1 दिन पूर्व रची गई थी साजिश…
लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एसपी विवेक सिंह ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले इसकी पूरी योजना तैयार कर ली थी। पुलिस के मुताबिक घटना का मास्टरमाइंड फरियादी का ड्राइवर राजकुमार साकेत था जिसने अपने साथी राहुल साकेत और संजय साकेत के साथ मिलकर 1 दिन पूर्व साजिश रची थी। उसने अपने दोस्तों से कहा था कि जब वह मुनीम को लेकर प्रयागराज के लिए जाएगा तो वह बाइक से कार का पीछा करेंगे और सूनसान जगह पर घटना को अंजाम देगे। आरोपियों ने ठीक उसी तरह से घटना को अंजामदिया जिस तरह से योजना तैयार की गई थी। पुलिस नें फिलहाल अपने इरादे पर कामयाब हो चुके आरोपियों के किये कराए पर पानी फेर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लूटा गया पूरा पैसा बरामद कर लिया।

Exit mobile version