Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बेटे के सामने मां को ट्रक ने कुचला, 100 मीटर तक महिला को घसीटता रहा ट्रक, शव के उडे़ चीथड़े

घटना के बाद शसन प्रशासन पर फूटा स्थानीय भीड़ का आक्रोश, देर रात घंटो चला हंगामा
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा शहर के भीतर रविवार की रात रुह को कंपा देने वाला सडक हादसा हुआ। रात 10 बजे के बाद नो इंट्री खुलते ही शहर में बेलगाम होकर दौड़ रहे एक ट्रक ने बेटे के साथ जा रही महिला को कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आई महिला तकरीबन 100 मीटर तक घिसटती चली गई जिससे महिला के शरीर के चीथडे उड़ गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि देखने वालों रुह कांप उठी और देखते ही देखते एकत्रित हुई भीड़ का आक्रोश भड़क उठा। लोग शासन प्रशासन को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुये सड़क में धरने पर बैठ गए जिस दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। हांलाकि मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाइस के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा है। इधर हादसे में ट्रक की टक्कर से बाइक चला रहे महिला के बेटे को भी चोंटे आई है जिसे उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।


दरअसल यह भीषण हादसा रविवार की रात तकरीबन 11 बजे शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र मुख्य मार्ग पर हुआ। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे मां बेटे की बाइक को टक्कर मार दी। जिस दौरान बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई जिसे ट्रक नें अपनी चपेट में ले लिया और वह ट्रक के पहिए में ही फंसकर घिसटती चली गई। हादसे के दौरान ट्रक के चालक ने भागने की फिराक में महिला को बचाने की जरा भी कोशिश नहीं की और महिला का शव बुरी तरह से कुचल गया। मौके पर महिला के सिर के अलावा शरीर को कोई भी हिस्सा सही सलामत नहीं बचा था। मृतक महिला की पहचान दुआरी निवासी सीला जयसवाल के रुप में की गई जो कि अपने बेटे गोलू जयसवाल के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी।


आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
शहर के भीतर हुये सड़क हादसे में महिला की मौत से आक्रोशित हुई भीड़ नें मौके पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने ना सिर्फ सड़क को जाम कर दिया बल्कि वाहनों में भी तोड़फोड़ की भी कोशिश की। आक्रोशित भीड़ शासन और प्रशासन को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुये शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। हांलाकि मौके पर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित विभिन्न थानों का भारी पुलिस बल मौजूद था। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाइस देते हुये काफी मशक्कत कर उन्हें शांत कराया और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा।

Exit mobile version