Site iconSite icon Tezkhabar24.com

हीरे से चमकी किसान की किस्मत : दूसरी बार किसान को खदान में मिला 6.472 कैरेट का हीरा…

हीरे से चमकी किसान की किस्मत : दूसरी बार किसान को खदान में मिला 6.472 कैरेट का हीरा…
उज्वल किस्म के हीरे की 20 लाख आंकी गई कीमत, पहले भी मिल चुका है 40 लाख का हीरा…
तेज खबर 24 पन्ना।


मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दो वर्षो के भीतर एक किसान को दो बार जमीन के अंदर मिले हीरे ने उसकी किस्मत को चमका दिया है।
यहां एक साल पूर्व 40 लाख का हीरा मिलने के बाद किसान को एक बार फिर खदान से 20 लाख कीमती हीरा मिला है।
फिलहाल इस हीरे को किसान द्वारा हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है।
दरअसल ग्राम जरुआपुर निवासी प्रकाश मजूमदार ने जरुआपुर में ही हीरा की खदान स्वीकृत कराई थी , उसने अपने मित्र सहित एक अन्य को खदान को पार्टनर बनाया जिनकी मेहनत और लगन से इस उथली खदान में शुक्रवार को एक हीरा मिला है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।
बता दें कि किसान को खदान में कंकड़ और पत्थरों के बीच 6.47 कैरेट का हीरा मिला है जिसे पाकर किसान झूम उठा।
बता दें कि इस किसान की हीरे ने दूसरी बार किस्मत चमकाई है।
किसान प्रकाश मजूमदार ने बताया कि उसने पिछले वर्ष भी खदान लगाई थी जिसमें उसके बड़े भाई सहित 4 लोग पार्टर थे।
पिछले वर्ष उन्हें 7.44 कैरेट का हीरा मिला था जो 40 लाख में बिका था इसके अलावा उन्हें 3 और छोटे छोटे हीरे मिले थे।
किसान ने बताया कि पिछले वर्ष उसने हीरे की बोली में मिले पैसों से खेती के लिये टै्रक्टर व ईंट का भट्ठा लगाया था और इस बार मिलने वालें पैसों से वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएगा।

Exit mobile version