बस में सवार थे 33 यात्री, 3 बच्चों की भी जलने से मौत, 8 यात्री हुये घायल
तेज खबर 24 महाराष्ट्र ।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के एक निजी बस में आग लगने से उसमें सवार तीन बच्चों समेत 25 यात्रियों की जलकर मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, नागपुर से पुणे जा रही निजी ट्रैवल्स की बस में 33 यात्री सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब रात का खाना खाने के बाद यात्री आराम से सो रहे थे। करीब 01.30 बजे सिंदखेडराजा के पास बस एक पुल से टकरा गई, जिसके बाद डीजल टैंक फट गया और आग लग गई।
हादसे में बचे ड्राइवर का कहना है कि टायर फट जाने से यह हादसा हुआ, जबकि पुलिस का मानना है कि संभवत: नींद आने से ड्राइवर से संतुलन खो दिया। मृतकों के शव जल जाने के कारण पुलिस के लिए उनकी पहचान करना मुश्किल हो रही है। इन शवों का डीएनए परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
बताया गया की घटना के वक्त दरवाजे की तरफ पलटने से बस के दरवाजे बंद हो गए, ऐसे में ड्राइवर की केबिन में बैठे लोग ही बच पाए और वे शीशे तोड़कर बाहर निकले। इसके अलावा बस में दो ड्राइवर थे, जिनमें एक की मौत हो गई। दूसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि समृद्धि एक्सप्रेस पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की मदद ली जाए।