Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA के आलीशान होटल में पकड़ाई जुआ फड़, 13 जुआरियो से 1.77 लाख बरामद, पढ़िए जुआरियो के नाम की पूरी लिस्ट…

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी नें जुआ फड़ में मारी रेड, होटल संचालक और मैनेजर पर भी होगी कार्रवाई…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा नगर सीएसपी नें आज जुआ फड़ में रेड कार्यवाही करते हुए शहर के नामी जुआरियो को ताश के पत्तों पर बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि जुए की फड़ शहर के ही एक आलीशान होटल में संचालित की जा रही थी। पुलिस की रेड के दौरान जुआरी होटल के कमरे में मिले है, जिनके कब्जे से ताश के पत्तों की गड्डियो के साथ 1.77 लाख की नगदी व शराब की बाटले भी बरामद की गई है। पुलिस नें मौके से कुल 23 जुआरियो को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही के साथ साथ होटल के संचालक और मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है।

सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधिकारियों को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि शहर के भीतर घूम घूम कर जुआ फड़ संचालित की जा रही है। अधिकारियों को प्राप्त सूचना के आधार पर सीएसपी शिवाली नें सिविल लाइन और विश्वविद्यालय थाना पुलिस के साथ एकेयस होटल मे संयुक्त रेड कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने होटल के कमरे में जुआ फड़ संचालित पाई, जहां दर्जनभर जुआरी ताश के पत्तों पर पैसो की बाजी लगा रहे थे। मौके से कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 1 लाख 77 हजार की नगदी, दर्जनभर मोबाईल फोन व ताश के पत्तों के अलाव शराब की भरी हुई बाटले भी बरामद की है। पकड़े गए जुआरियो को गिरफ्तार कर पुलिस सिविल लाइन लाई, जहां उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रहीं है। इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्यावारिद् तिवारी और उनकी टीम शामिल रही।

ये जुआरी हुए गिरफ्तार…
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए जुआरियो में वसीम अहमद उर्फ वसीम टोपी पिता नजीर अहमद उम्र 43 साल निवासी निपनिया थाना सिटी कोतवाली, संतोष कुमार सोधिया निवासी पोखरी टोला, वासू उर्फ जुनैद खान निवासी धोबिया टंकी, आसिफ खान निवासी धोबिया टंकी, प्रतीक तिवारी उर्फ सानू निवासी द्वारिका नगर, अमजत खान उर्फ पप्पू निवासी बिछिया बड़ी बोलछड़ी, राजेश शिवानानी निवासी अर्जुन नगर, मोहम्मद शरीफ, राजकुमार लखवानी, मोहम्मद शमीम, राकेश यादव निवासी अमहिया, फुरकान निवासी इन्दिरानगर सहित जीतू वर्मा निवासी अमहिया शामिल हैं।

वसीम टोपी संचालित कर रहा था जुआ फड़…
शहर के भीतर एक आलीशान होटल में जुआ फड़ का संचालन पकड़ा गया वसीम अहमद उर्फ वसीम टोपी कर रहा था। इसके द्वारा लंबे समय से शहर के अलग अलग इलाकों और होटलों में जगह बदल बदलकर जुआ फड़ संचालित की जा रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि वसीम को पुलिस के ही कुछ नुमाइंदो का संरक्षण भी प्राप्त था, जिनकी मदद से वह जुआ फड़ चलाता था।

रात में सजती थी जुए की बड़ी फड़
बताया जाता है कि होटल के भीतर जुआ फड़ की बड़ी महफ़िल रात में सजती थी। माना जा रहा है कि पुलिस ने कार्यवाही मे थोड़ी जल्दबाजी कर दी, चूंकि यही कार्यवाही अगर रात में होती तो जुआरियो की संख्या दो से तीन गुना होती। सूत्रों की मानें तो रात के वक्त शहर के कई बड़े व्यापारी भी फड़ में हाथ आजमाने पहुचते थे।

Exit mobile version