Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में लव जेहाद : नाजिम खान ने रिंकू केवट बनकर महिला को प्यार में फंसाकर किया दुष्कर्म, मुम्बई से गिरफ्तार…

जिले के गूढ़ थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखो के पीछे…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में लव जेहाद से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है। यहां नाजिम खान नाम के शख्स ने नाम और धर्म बदलकर ना सिर्फ महिला से प्यार का नाटक किया बल्कि उसकी अस्मत को भी तार तार कर दिया। नाजिम ने रिंकू बनकर महिला से दोस्ती की और फिर प्यार का नाटक किया। महिला को जब पता चला की रिंकू केवट रिंकू नहीं बल्कि नाजिम खान है तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल यह पूरा मामला जिले के गूढ़ थाने का है। थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय नें जानकारी देते हुए बताया कि 22 जून को पीड़ित महिला नें थाने आकर घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया कि आरोपी नाजिम खान निवासी गड्डी शिवपुरवा नें ना सिर्फ अपना नाम बदला बल्कि अपना धर्म छिपाकर नाजिम से रिंकू बनाकर पीड़ित महिला से प्यार का नाटक कर दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया। पीड़ित महिला को जब आरोपी का असली नाम और धर्म का पता चला तो उसने आरोपी को सजा दिलाने पुलिस की मदद ली और आपबीती सुनाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई ।

अहमदाबाद में हुई थी जान पहचान
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला शादीशुदा है और वह अपने पति के साथ अहमदाबाद में रहती थी। बताया जाता है कि अहमदाबाद में आरोपी भी रहता था, जहां उनके बीच जान पहचान हुई और फिर सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म के जरिए दोनों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ और यहीं से दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील होती गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाजिम खान ने फेसबुक पर भी नाम और धर्म बदलकर आईडी बना रखी थी जिसके चलते महिला उसके झांसे में आ गई।

महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस नें पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वह महाराष्ट्र मुम्बई में है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गुढ थाने की एक टीम महाराष्ट्र भेजी गई, जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर रीवा लाया गया और न्यायालय में पेश किया है।

इनका कहना है…
विवाहित महिला ने थाने में आकर धोखाधड़ी और प्यार का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने नाम और धर्म बदलकर महिला से दोस्ती की और फिर उसे प्यार का नाटक कर दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रवीण उपाध्याय, थाना प्रभारी गुढ़ जिला रीवा

Exit mobile version