Site iconSite icon Tezkhabar24.com

आकस्मिक निरीक्षण : जब स्कूल खुलते ही पहुंच गए शिक्षाअधिकारी तो नदारद मिले 9 शिक्षक, जानिए फिर क्या हुआ…

स्कूल में हर तरफ मिली अव्यवस्था, शिक्षकीय कामकाज भी मिला मनमानी पूर्ण ….
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार का निरीक्षण करने पहुंचे। आकस्मिक निरीक्षण में नौ शिक्षक स्कूल में अनुपस्थित मिले। साथ ही शिक्षकीय कामकाज भी मनमानी पूर्ण पाया गया, जिसकी वजह से जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी सुबह साढ़े दस बजे स्कूल खुलने के समय पर पहुंच गए, उस दौरान कुछ शिक्षक और बहुत कम संख्या में छात्र उपस्थित रहे। बिना किसी सूचना के शिक्षक दिलीप कुमार पांडेय, मिथिलेश द्विवेदी, राजकुमार पाण्डेय, सुशील दुबे, बिहारी सिंह, उमाकांत यादव, रामनरेश तिवारी, अमरनाथ चौधरी, छोटेलाल चौधरी एवं भृत्य सुंदरलाल कोल आदि अनुपस्थित मिले। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकीय कामकाज का परीक्षण किया तो पाया कि अब तक समय चक्र जारी नहीं हुआ है और न ही शिक्षक डायरी वितरित हुई हैं।

बताया गया की दस प्राथमिक पोषक शालाएं हैं इनमें कक्षा पांच पास करने वाले 100 से अधिक छात्रों में से केवल दो ने ही कक्षा छह में प्रवेश लिया। कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों की उपस्थिति का रजिस्टर ही नहीं बना। ब्रिज कोर्स का संचालन भी नहीं मिला। परिसर में गंदगी का अंबार था, झाड़ियां भी मिली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि विद्यालय परिसर में जो कमियां पाई गई हैं, उन पर बिंदुवार स्पष्टीकरण मांगा है। अनुपस्थित शिक्षकों से भी जवाब मांगा है, सही तर्क नहीं देने पर कार्रवाई होगी।

Exit mobile version