Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में कांग्रेस नेता पर हमला : 3 बदमाशो नें मिलकर पहले रास्ता रोका फिर सरेराह की मारपीट…

जिले के जवा थाना क्षेत्र में हुई घटना, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पर सोमवार की रात हमला हो गया। सरेराह आरोपियों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना में की है।
जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस मंडल अध्यक्ष प्रभाकर सिंह पटेल सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे किसी काम से जा रहे थे। वह जैसे ही जवा थाने के सितलहा चौराहे के समीप पहुंचे तभी तीन की संख्या में आरोपियों ने उनको रोक लिया और हमला कर दिया। सरेराह उनके साथ जमकर मारपीट की। इसमें वे घायल हो गए।

घटना के दौरान शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उनको तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

बता दे की इन दिनों जवा बाजार में आए दिन हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दो दिन पूर्व ही इसी स्थान पर फिनो सेंटर संचालक पर हमला कर बदमाशों ने लूट किया था।

Exit mobile version