Site iconSite icon Tezkhabar24.com

…अब मैला कांड : दलितो को जूते चप्पल की माला पहनाकर पोती कालिख, जबरन खिलाया मैला…

छेड़छाड़ व चोरी के शक में दलित युवकों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार, गांव मे जुलूस भी निकाला…
तेज खबर 24 शिवपुरी।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पेशाब कांड का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि शिवपुरी जिले में दलित युवको के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला गर्मा गया है।

घटना शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वरखाड़ी गांव में 30 जून की है। गांव में लड़कियों से छेड़छाड़ और चोरी के शक में गांव के ही कुछ महिलाओं और पुरुषों ने दो युवकों के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके गले में जूते और चप्पलों की माला पहनाकर चेहरे में कालिख पोत दी और गांव में उनका जुलूस निकाला। बताया गया कि आरोपियों का जब इतने में भी जी नहीं भरा तो उन्होंने दलित युवकों को जबरन गंदगी युक्त मैला खिलाया और उनके कपड़ों में भी लगा दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने कुल 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है जिनमें से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी फरार बताया गया है पुलिस को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं जो इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौजूद थी और आरोपियो का बराबर से साथ दे रही थी।

मामले में एक ओर जहां पीड़ित के परिजनों की ओर पुलिस से शिकायत की गई है कि घटना आम रास्ते के विवाद को लेकर की गई है। शिकायत में पीड़ित के परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने वन विभाग की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। आरोपियों ने जिस भूमि पर अतिक्रमण किया है उस भूमि से पीड़ित का रास्ता है जिसे वह बंद कर देना चाहते हैं और इसी के चलते षड्यंत्र रच कर घटना को अंजाम दिया गया है।

इधर मामले में ग्रामीणों ने कहा है कि दलित युवकों द्वारा लड़कियों से छेड़खानी की जाती थी और उनका वीडियो बनाने का काम भी किया जा रहा था। ग्रामीणों को दोनों युवकों पर चोरी करने का भी शक था । ग्रामीणों का आरोप है कि दलित युवकों ने कुछ दिन पूर्व गांव की ही लड़कियों की वीडियो बनाने की कोशिश की थी, जिनकी करतूत गांव में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और उसके बाद से ग्रामीण युवकों की इस हरकत से आक्रोशित थे। घटना दिनांक 30 जुलाई को दलित युवकों ने गांव की लड़की से छेड़खानी कर दी और उनका हाथ पकड़ लिया इस दौरान लड़की के हाथ की चूड़ी टूटकर कलाई में जा चुकी। घटना के दौरान लड़कियों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवको को पकड़कर उनके साथ मानवीय व्यवहार कर डाला।

मामले में शिवपुरी की मगरौनी चौकी पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जिनमें अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीसा बानो, और साइना बानो के नाम शामिल हैं। पुलिस ने इनमें से वकील खान को छोड़कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वकील खान की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version